रांची/सिमडेगा: झारखंड स्थापना दिवस पर हॉकी झारखंड को बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है. हॉकी इंडिया ने एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप (Hockey Women Junior World Cup) दक्षिण अफ्रीका 2021 के लिए 18 सदस्यीय भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम (Indian Hockey Junior Womens Team) की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- jharkhand foundation day: झारखंड के 21 बेटे-बेटियां, जिन्होंने चमकाया प्रदेश का नाम
सिमडेगा की तीन खिलाड़ी
इस टीम में झारखंड से तीन खिलाड़ी सलीमा टेटे, संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग भी चयनित की गई है. चयनित तीनों ही खिलाड़ी सिमडेगा जिला की हैं. जहां सलीमा टेटे सदर प्रखंड सिमडेगा बड़की छापर गांव की है. संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग केरसई प्रखंड के करंगागुड़ी गांव की है.
भारतीय टीम 28 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी. जूनियर भारतीय टीम के 28 खिलाड़ियों का विशेष कैंप बंगलौर में चल रहा है. जिसमें से 18 खिलाड़ियों को चुना गया है. झारखंड के तीन खिलाड़ियों का चयन राज्य के हॉकी के लिए बहुत ऊर्जा का कार्य करेगी. भारत को पूल सी में रखा गया है. भारतीय टीम 06 दिसंबर को रूस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. वे राउंड रॉबिन लीग में अपने दूसरे मैच में 7 दिसंबर को गत चैंपियन अर्जेंटीना से भिड़ेंगे. इसके बाद 9 दिसंबर को जापान के खिलाफ उनका मैच होगा.
नॉक आउट मैच 10 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच होंगे. टीमों में पूल ए में नीदरलैंड, कोरिया, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, पूल बी में इंग्लैंड, बेल्जियम, कनाडा और उरुग्वे शामिल हैं. पूल सी में अर्जेंटीना, भारत, जापान और रूस जबकि जर्मनी, स्पेन, संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका हैं.
तीनों ही खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन होने पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, शशिकांत प्रसाद, विजय शंकर सिंह, मनोज कोनबेगी, असुंता लकड़ा, रजनीश कुमार, असरीता लकडा, प्रतिमा बरवा, तारिणी कुमारी, माइकल लाल, अशोक भगत, दशरथ महतो, संजीव झा, सुरजीत झा, जयंत केरकेट्टा, बबलु कुमार, कमलेश मांझी सहित हॉकी झारखंड के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है.
भारत की अंडर-21 टीम की सूची
टीम में बिचु देवी खरीबाम (जीके), खुशबू, अक्षता अबसो ढेकाले, इशिका चौधरी (वीसी), प्रियंका, मरीना लालरामनघाकि, अजमीना कुजुरी, बलजीत कौर, रीत, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सलीमा टेटे, शर्मिला देवी, लालरेम्सियामी (सी), ब्यूटी डंगडुंग, दीपिका, मुमताज खान, संगीता कुमारी, जीवन किशोरी टोप्पो शामिल है.