सिमडेगा: झारखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में एक है श्रीरामरेखा धाम. यहां के महंत रामशरण दास को कुछ अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है. इसके बाद से धाम के सभी संत सहमे हुए हैं. श्रीरामरेखा धाम झारखंड के साथ ओडिशा और छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए भी धार्मिक आस्था का केंद्र है.
ये भी पढ़ें: साहिबगंज की बेटी ने तर्पण कर की घर में नई परंपरा की शुरुआत, पितृपक्ष के दूसरे दिन उमड़ी लोगों की भीड़
मान्यता है कि श्रीरामरेखा धाम त्रेतायुग में भगवान श्रीराम के वनवास काल से जुड़ा है. इसे केंद्र सरकार द्वारा श्रीराम सर्किट से जोड़कर विकास की रेखा खींचने की कवायद चल रही है. इसी रामरेखा धाम के महंत रामशरण दास को 10 से 15 की संख्या में आए अपराधियों ने धाम छोड़ने और जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद से धाम के सभी संत सहमे हुए हैं.
घटना के संबंध में बताते हुए संत रामशरण दास ने बताया कि रात्रि में जब वो शौच करने के लिए बाहर निकले, उसी वक्त करीब 10 से 15 लोग अचानक उनकी गुफा के ऊपर पहुंचकर उनकी तरफ टॉर्च जलाकर खड़े हो गए और उन्हें सुबह तक धाम से भाग जाने की धमकी दी. धाम छोड़कर नहीं जाने पर उन्हें मौत की नींद सुला देने की बात कही. इसके बाद सहमे हुए महंत अपने रूम चले गए और वहां मौजूद और भी संतों को उठाकर इस बारे में जानकारी दी. इसके बाद रात में ही धाम के लोगों ने पुलिस को फोन लगाया, लेकिन पुलिस ने फोन नहीं उठाया. पुलिस के फोन नहीं उठाने पर उन्होंने धाम के सचिव को भी फोन किया लेकिन उन्होंने भी फोन रिसीव नहीं किया. मामले की सूचना सुबह पुलिस को दी गई. जिसके बाद इस मामले की जांच की जा रही है.
इधर, श्रीरामरेखा धाम के महंत को मिली धमकी मामले में एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ डेविड ए डोडराय रामरेखा धाम पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए. इस पूरे प्रकरण पर एसपी सौरभ ने कहा कि श्रीरामरेखा धाम के मुख्य महंत द्वारा जानकारी दी गई है. जिसकी जांच का जिम्मा एसडीपीओ को सौंपा गया है, जो भी इस मामले में दोषी होंगे पुलिस जल्द ही उनपर कार्रवाई करेगी.