ETV Bharat / state

150 देशों में हो रहा है 11वीं सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप का सीधा प्रसारण, सिमडेगा में हो रहा है आयोजन

सिमडेगा में चल रहे 11वीं सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप का सीधा प्रसारण अब विश्व के 150 देशों तक हो रहा है. सिमडेगा के लिए यह बेहद ही गौरव की बात है. विश्व स्तर पर नेशनल हाॅकी के सफल आयोजक के रूप में जिले ने अपनी पहचान बनायी है.

simdega Hockey Championship live broadcast to 150 countries
सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 1:18 PM IST

सिमडेगा: 11वीं सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप ने जिले की हाॅकी के साथ-साथ के अतिथि सत्कार को भी एक नया आयाम, नयी पहचान दी है. कल तक झारखंड के एक जिले के रूप में पहचाना जाने वाला सिमडेगा आज विश्व स्तर पर नेशनल हाॅकी के सफल आयोजक के रूप में अपनी पहचान बना रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-खूंटीः पत्थलगड़ी के बाद मुंडा सभा की तैयारी में आदिवासी, पुलिस अलर्ट

jhargov.tv के जरिए चैंपियनशिप का सीधा प्रसारण

सिमडेगा में आयोजित 11वीं नेशनल चैंपियनशिप का मैच अब सिर्फ सिमडेगा और देश तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि आज से इसका सीधा प्रसारण विश्व के 150 देशों तक होने लगा है. झारखंड सरकार के jhargov.tv के जरिए चैंपियनशिप का सीधा प्रसारण अभी तक वेब टीबी के माध्यम से किया जा रहा था, लेकिन हाॅकी संघ के प्रयास से आज से हाॅकी की नर्सरी सिमडेगा में आयोजित सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप का सीधा प्रसारण विश्व के 150 देशों तक किया जा रहा है.

सिमडेगा आज से विश्व के कोने-कोने तक दिखेगा, यह निश्चित तौर पर सिमडेगा के लिए गौरव की बात है. इस गौरव का सारा श्रेय जिला प्रशासन खास कर उपायुक्त सुशांत गौरव और पुलिस अधीक्षक डाॅ शम्स तबरेज को जाता है, जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से दिन रात एक कर आयोजन को इतना सफल बनाया. मेहमान खिलाड़ियों का दिल सिमडेगा में बस गया.

ये भी पढ़ें-बिहार में आग का तांडव, एक की परिवार के 5 लोगों की मौत, चार मासूम

इसका श्रेय हाॅकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह और सचिव विजय शंकर सिंह और हाॅकी सिमडेगा को भी जाता है, जिन्होंने सिमडेगा को नेशनल मैच देकर सिमडेगा का मान विश्व स्तर तक पंहुचाया. हाॅकी इंडिया सहित विश्व हाॅकी संघ का भी श्रेय है, जिन्होंने आज एक छोटे से जिला सिमडेगा को हॉकी का हब बनाकर विश्व पटल पर लाकर रख दिया.

सिमडेगा: 11वीं सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप ने जिले की हाॅकी के साथ-साथ के अतिथि सत्कार को भी एक नया आयाम, नयी पहचान दी है. कल तक झारखंड के एक जिले के रूप में पहचाना जाने वाला सिमडेगा आज विश्व स्तर पर नेशनल हाॅकी के सफल आयोजक के रूप में अपनी पहचान बना रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-खूंटीः पत्थलगड़ी के बाद मुंडा सभा की तैयारी में आदिवासी, पुलिस अलर्ट

jhargov.tv के जरिए चैंपियनशिप का सीधा प्रसारण

सिमडेगा में आयोजित 11वीं नेशनल चैंपियनशिप का मैच अब सिर्फ सिमडेगा और देश तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि आज से इसका सीधा प्रसारण विश्व के 150 देशों तक होने लगा है. झारखंड सरकार के jhargov.tv के जरिए चैंपियनशिप का सीधा प्रसारण अभी तक वेब टीबी के माध्यम से किया जा रहा था, लेकिन हाॅकी संघ के प्रयास से आज से हाॅकी की नर्सरी सिमडेगा में आयोजित सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप का सीधा प्रसारण विश्व के 150 देशों तक किया जा रहा है.

सिमडेगा आज से विश्व के कोने-कोने तक दिखेगा, यह निश्चित तौर पर सिमडेगा के लिए गौरव की बात है. इस गौरव का सारा श्रेय जिला प्रशासन खास कर उपायुक्त सुशांत गौरव और पुलिस अधीक्षक डाॅ शम्स तबरेज को जाता है, जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से दिन रात एक कर आयोजन को इतना सफल बनाया. मेहमान खिलाड़ियों का दिल सिमडेगा में बस गया.

ये भी पढ़ें-बिहार में आग का तांडव, एक की परिवार के 5 लोगों की मौत, चार मासूम

इसका श्रेय हाॅकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह और सचिव विजय शंकर सिंह और हाॅकी सिमडेगा को भी जाता है, जिन्होंने सिमडेगा को नेशनल मैच देकर सिमडेगा का मान विश्व स्तर तक पंहुचाया. हाॅकी इंडिया सहित विश्व हाॅकी संघ का भी श्रेय है, जिन्होंने आज एक छोटे से जिला सिमडेगा को हॉकी का हब बनाकर विश्व पटल पर लाकर रख दिया.

Last Updated : Mar 15, 2021, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.