ETV Bharat / state

सिमडेगा में पत्थर माफियाओं ने किया पुलिस पर हमला, तीन जवान घायल

Stone mafia attacked police in Simdega. सिमडेगा में पत्थर माफिया को रोकने पर उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस के तीन जवान घायल हो गए. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 14, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 5:24 PM IST

Stone mafia attacked police in Simdega
Stone mafia attacked police in Simdega
सिमडेगा एसपी का बयान

सिमडेगा: पत्थर माफिया सिमडेगा में लगातर अवैध तरीके से अपना काम कर रहे हैं. बॉडर एरिया होने के कारण माफिया अवैध तरीके से पत्थरों को ओडिशा ले जाते हैं. इस मामले में पुलिस अक्सर कार्रवाई करती है लेकिन इसके बाद भी ये काम बंद नहीं करते हैं. ताजा मामले में बुधवार को पत्थर माफियाओं को रोकने पर उन्होंने सिमडेगा पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार, झारखंड-ओडिशा बॉर्डर पर बनडेगा की तरफ से एक पत्थर व्यवसायी टैक्टर में अवैध रूप से पत्थर लेकर ओडिशा की तरफ जा रहा था. इसके दौरान गश्त कर रही पुलिस की नजर उन पर पड़ी. पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकर वे पुलिस को देखते ही भागने लगे. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर हमला भी किया.

पत्थर माफियाओं के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस का कहना था कि अवैध रूप से पत्थर का काम करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा थी. ऐसे में वे पुलिस की टीम पर भारी पड़े और पत्थर लदे ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गए.

इधर, इस मामले में एसपी सौरभ ने बताया कि कुरडेग पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस के साथ झड़प करने वाले ट्रैक्टर मालिक और तस्करों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही ऐसे कृत करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सिमडेगा एसपी का बयान

सिमडेगा: पत्थर माफिया सिमडेगा में लगातर अवैध तरीके से अपना काम कर रहे हैं. बॉडर एरिया होने के कारण माफिया अवैध तरीके से पत्थरों को ओडिशा ले जाते हैं. इस मामले में पुलिस अक्सर कार्रवाई करती है लेकिन इसके बाद भी ये काम बंद नहीं करते हैं. ताजा मामले में बुधवार को पत्थर माफियाओं को रोकने पर उन्होंने सिमडेगा पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार, झारखंड-ओडिशा बॉर्डर पर बनडेगा की तरफ से एक पत्थर व्यवसायी टैक्टर में अवैध रूप से पत्थर लेकर ओडिशा की तरफ जा रहा था. इसके दौरान गश्त कर रही पुलिस की नजर उन पर पड़ी. पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकर वे पुलिस को देखते ही भागने लगे. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर हमला भी किया.

पत्थर माफियाओं के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस का कहना था कि अवैध रूप से पत्थर का काम करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा थी. ऐसे में वे पुलिस की टीम पर भारी पड़े और पत्थर लदे ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गए.

इधर, इस मामले में एसपी सौरभ ने बताया कि कुरडेग पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस के साथ झड़प करने वाले ट्रैक्टर मालिक और तस्करों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही ऐसे कृत करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

सिमडेगाः पत्थर माफिया कर रहे अपनी मनमानी, बड़े स्तर पर चल रहा अवैध खनन का कारोबार

यहां हर दिन लगती है 'मौत की बोली', प्रशासन को ठेंगा दिखाकर 'चांदी' काट रहे पत्थर माफिया

गंगा किनारे धड़ल्ले से हो रहा अवैध कारोबार, पत्थर माफिया हो रहे मालामाल

पत्थर माफियाओं के खिलाफ गोला पुलिस ने की कार्रवाई, अवैध गिट्टी लदे चार हाइवा जब्त

Last Updated : Dec 14, 2023, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.