सिमडेगा: कोरोना आपदा की घड़ी में लगातार मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं. सभी वर्ग मिलकर जरूरतमंदों की मदद कर रह हैं. इसी क्रम में 94 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा भी कोरोना महामारी में मानवता की सेवा की.
सीआरपीएफ की 94 बटालियन कमांडेंट बृजेश सिंह के मार्गदर्शन तथा कैम्प कमांडर विष्णुदेव यादव के नेतृत्व में कोरोना महामारी के मद्देनजर जरूरतमंद ग्रामीणो को राशन सामग्री, साबुन, मास्क और सेनेटाइजर आदि वितरित किया गया. इस कार्यक्रम के तहत सिकरियाटांड के गुड़गुड़ टोली में गरीब व जरूरतमंद लगभग 22 परिवारों को उक्त सामग्री वितरित किया गया.
यह भी पढ़ेंः धनबाद: लॉकडाउन में भी आईआईटी-आईएसएम की चमक बरकरार, 39 छात्रों को जॉब ऑफर मिला
सामग्री वितरण के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया।.इस मौके पर निरीक्षक विष्णुदेव यादव ने ग्रामीणों को इस बीमारी के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया और सावधानी बरतने का भी अनुरोध किया. इसके अलावा ग्रामीण को वर्तमान समय में फैल रही अफवाहों पर विशेष सावधानी बरतने को कहा.