सिमडेगा: सड़क सुरक्षा माह के मद्देनजर सिमडेगा वासियों को जागरूक किया जा रहा है. इसके मद्देनजर गुरुवार को सदर थाना के समीप आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सिमडेगा पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया जिसके तहत सुरक्षा नियमों का पालन करने वाले दुपहिया वाहन चालकों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें-डीपीएस के छात्र अंतरिक्ष की मौत की होगी सीबीआई जांच, पिता पर ही है हत्या का आरोप
दरअसल, जो दोपहिया वाहन चालक हेलमेट, चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट और मास्क का उपयोग कर अपने गंतव्य को जा रहे थे. उन्हें सदर थाना के समीप रोक कर डीटीओ विजय बिरूआ और थानाप्रभारी दयानंद कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने सम्मानित किया. साथ ही उन्हें अपने परिचितों को भी जागरूक करने की अपील की. दूसरी ओर बिना सुरक्षा नियम के वाहन चला रहे लोगों को सख्त हिदायत दी गई. जानकारी के अनुसार 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिससे जिले के विभिन्न जगह पर इस तरह का अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.