सिमडेगा: शहर से गुजरने वाले एनएच-143 के मरम्मत का काम शुरू हो गया है. भुडूटोली वन विभाग चेकपोस्ट के सामने से रिपेयर का काम किया जा रहा है. कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने नारियल फोड़कर काम की शुरुआत की. हालांकि, इसका शिलान्यास भी कोलेबिरा देवनदी मोड़ के पास दोनों विधायकों की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सासंद अर्जुन मुंडा ने 11 सितंबर को किया था. ईटीवी भारत ने एनएच 143 की दुर्दशा की खबरों को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था.
ये भी पढ़ें-राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता को दिखा रही मुंगेरी लाल के हसीन सपने
काम शुरू हो गया ये शहरवासियों के लिए राहत की बात है. लंबे समय से एनएच की दुश्वारियों को झेल रहे, जिलेवासी एनएच के कार्य प्रारंभ होने की प्रतीक्षा लंबे समय से कर रहे थे. शिलान्यास के करीब एक माह के बाद आज काम शुरू हुआ है. नारियल फोड़कर काम शुरू करवाने आए विधायक नमन बिक्सल कोंगाडी ने गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की हिदायत भी संवेदक को दी है. काम शुरू होते ही कई जगहों से कई तरह के सवाल भी उठने शुरू हो गये हैं.
कुछ शहरवासियों ने कहा कि पुरानी सड़क पर ही कालीकरण टिकाऊ नहीं होगा. कुछ ने कहा कि पुरानी सड़क के गड्ढों को छीलकर समतलीकरण कर कालीकरण उचित होगा. हालांकि, टेक्निकल पक्ष के बारे में एनएच के कार्यपालक अभियंता नवलेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुरानी सड़क को बिना समतलीकरण किए ही कालीकरण करना है. उन्होंने कहा कि गड्ढों में ज्यादा मेटेरियल भरेगा तो अच्छा है. समतलीकरण की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने बताया कि कुल 50 मिमी मोटी परत का काम होना है. पहले एक लेयर बिटमिंस के बाद एक फिनिसिंग लेयर पड़ेगा. उसके बाद फर्निशिंग कार्य होगा. आम जनता को तो बस सड़क सही बने यही ख्वाहिश है, जिससे उन्हें गड्ढे और उड़ती धूल से राहत मिल सके.