ETV Bharat / state

सिमडेगा में प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, जुर्माने भी वसूला

Remove encroachment campaign in Simdega
अतिक्रमण हटाओ अभियान
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 12:32 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 12:53 PM IST

12:16 April 10

सिमडेगा में अतिक्रमण हटाओ अभियान

देखें पूरी खबर

सिमडेगाः शहर में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान महावीर चौक, कचहरी रोड, पार्किंग शेड और डेली मार्केट में दुकानदारों की तरफ से किए गए अतिक्रमण को खाली कराया गया. पुलिस फोर्स की मौजूदगी में नगर परिषद के पदाधिकारी की अगुवाई में अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़ें-रिम्स सहित झारखंड के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर, लोग हो रहे परेशान

यातायात सुलभ बनाने के लिए अभियान

जानकारी के अनुसार सड़क के किनारे खाली जगह पर फुटपाथ दुकानदार अपनी दुकान रोड तक सटाकर लगाते हैं, जिससे आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. लोगों से मिल रही शिकायत के आलोक में प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया. साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी गई कि अपनी दुकानें रोड पर न लगाएं, ताकि यातायात सुलभ और सुचारू रहे.

दुकानदारों की शिकायत

वहीं, फुटपाथ दुकानदारों का कहना है कि कोरोना काल में ऐसे ही उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. ऊपर से प्रशासन की ओर से इस तरह अभियान चलाकर भूखे रहने पर मजबूर किया जा रहा है. दुकान ही नहीं रहेगी तो वे लोग अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे.

12:16 April 10

सिमडेगा में अतिक्रमण हटाओ अभियान

देखें पूरी खबर

सिमडेगाः शहर में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान महावीर चौक, कचहरी रोड, पार्किंग शेड और डेली मार्केट में दुकानदारों की तरफ से किए गए अतिक्रमण को खाली कराया गया. पुलिस फोर्स की मौजूदगी में नगर परिषद के पदाधिकारी की अगुवाई में अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़ें-रिम्स सहित झारखंड के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर, लोग हो रहे परेशान

यातायात सुलभ बनाने के लिए अभियान

जानकारी के अनुसार सड़क के किनारे खाली जगह पर फुटपाथ दुकानदार अपनी दुकान रोड तक सटाकर लगाते हैं, जिससे आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. लोगों से मिल रही शिकायत के आलोक में प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया. साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी गई कि अपनी दुकानें रोड पर न लगाएं, ताकि यातायात सुलभ और सुचारू रहे.

दुकानदारों की शिकायत

वहीं, फुटपाथ दुकानदारों का कहना है कि कोरोना काल में ऐसे ही उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. ऊपर से प्रशासन की ओर से इस तरह अभियान चलाकर भूखे रहने पर मजबूर किया जा रहा है. दुकान ही नहीं रहेगी तो वे लोग अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे.

Last Updated : Apr 10, 2021, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.