सिमडेगा: जिले में 10 मार्च से 21 मार्च तक 11वीं सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है. इसको लेकर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह गुरुवार को सिमडेगा पहुंचे. भोलानाथ सिंह ने एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम, खिलाड़ियों के रहने के लिए बने आवासीय भवन, प्रैक्टिस ग्राउंड और परिसर का निरीक्षण किया. भोलानाथ सिंह ने कहा कि सिमडेगा में 11वीं सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन सफल होता है तो आने वाले 5 माह के अंदर जूनियर नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन सिमडेगा में ही किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-किसानों के समर्थन में 13 फरवरी को पूरे प्रदेश में पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस, बैठक में तैयार की गई रणनीति
आयोजन में किसी तरह की कोई कमी न रहे, इसको लेकर भोलानाथ सिंह ने सिमडेगा उपायुक्त सुशांत गौरव से मुलाकात की. उन्होंने हॉकी चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन से सहयोग मांगा. उपायुक्त ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. बुधवार को उपायुक्त ने भी स्टेडियम और आवासीय भवनों का निरीक्षण किया था और आवश्यक निर्देश दिए थे.
बता दें कि सिमडेगा में पहली बार 11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है. देश के अधिकांश अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी यहां आएंगे.