सिमडेगा/बगोदर: लोकतंत्र के महापर्व को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 6 मई के चुनाव को संपन्न कराने हेतु मतदान कर्मी बूथों की ओर रवाना हो चुके हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगी.
कोडरमा लोकसभा के बगोदर में चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. बगोदर प्रखंड क्षेत्र में मतदान को लेकर कुल 142 मतदान केंद्र बनाए गए है. इसमें 36 अतिसंवेदनशील, 60 संवेदनशील, 46 सामान्य और दो क्रिटिकल बूथ शामिल हैं. इस संबंध में बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पारा मिलिट्री, जिला बल सहित अन्य पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है. इसके अलावा डीएसपी स्तर के अधिकारी भी मॉनिटरिंग करेंगे.
सिमडेगा में 571 बूथों पर मतदान होगा मतदान
जिले में कुल 4लाख12 हजार 930 (2लाख 6हजार679 पुरूष और 2लाख 6हजार 251 महिला) मतदाता मतदान करेंगे. इसमें युवा मतदाताओं की संख्या 7,299 और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1517 है. दिव्यांग मतदाताओं और महिला वोटरों के मतदान के लिए जिला निर्वाचन तंत्र द्वारा विशेष प्रकार की व्यवस्था की गई है. ताकि अधिक से अधिक संख्या में इन मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाया जा सके. कुल 571 बूथों में से 28 बूथों को महिला बूथ बनाया गया. इसमें सारे मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मी महिला हैं.