ETV Bharat / state

Simdega News: पीएलएफआई उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे पोकलेन में लगाई आग, पर्चा छोड़ दी चेतावनी - simdega news

सिमडेगा के कोलेबिरा में पीएलएफआई उग्रवादियों ने निर्माण कार्य में लगे एक पोकलेन को आग के हवाले कर दिया. इसके साथ ही एक पर्चा छोड़ चेतावनी भी दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

PLFI naxalites in simdega
PLFI naxalites in simdega
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 11:43 AM IST

Updated : Apr 16, 2023, 12:01 PM IST

देखें वीडियो

सिमडेगा: जिले में पीएलएफआई उग्रवादियों ने एक बार फिर निर्माण कार्य में लगे वाहन को आग लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. कोलेबिरा थाना क्षेत्र के डुमरडीह गांव के पास बीती रात उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे एक पोकलेन को आग के हवाले कर दिया. जिससे पोकलेन पूरी तरह जल गया.

यह भी पढ़ें: Simdega News: आपसी विवाद में की गयी थी अनिल बरला की गला रेतकर हत्या, दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है. घटना बीती रात करीब तीन बजे की है. पोकलेन को आग के हवाले करने के बाद एक पर्चा भी छोड़ा गया है. प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के नाम का हस्तलिखित पर्चा छोड़कर चेतावनी दी गई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पर्चा को जब्त कर अपने साथ ले गयी. वहीं सिमडेगा पुलिस गुमला पुलिस के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने वाले उग्रवादियों की खोजबीन में जुट गई है.

व्यापारी वर्ग में भय का माहौल: लंबे समय के बाद उग्रवादियों ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया है. इससे आम लोग आतंकित हैं. वहीं व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है. क्योंकि एक बार फिर उग्रवाद क्षेत्र में फन उठाने लगा है, जिसे यदि समय रहते नहीं कुचला गया तो आने वाले समय में फिर से मुश्किल खड़ी हो सकती है.

इस मामले पर सिमडेगा एसपी सौरभ ने कहा कि घटना शनिवार रात करीब तीन बजे की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले, चाहे वो उग्रवादी हैं या अपराधी, उन्हें पकड़ लिया जाएगा. हालांकि उग्रवादियों की संख्या पर कोई भी स्पष्ट जानकारी उन्होंने नहीं दी.

देखें वीडियो

सिमडेगा: जिले में पीएलएफआई उग्रवादियों ने एक बार फिर निर्माण कार्य में लगे वाहन को आग लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. कोलेबिरा थाना क्षेत्र के डुमरडीह गांव के पास बीती रात उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे एक पोकलेन को आग के हवाले कर दिया. जिससे पोकलेन पूरी तरह जल गया.

यह भी पढ़ें: Simdega News: आपसी विवाद में की गयी थी अनिल बरला की गला रेतकर हत्या, दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है. घटना बीती रात करीब तीन बजे की है. पोकलेन को आग के हवाले करने के बाद एक पर्चा भी छोड़ा गया है. प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के नाम का हस्तलिखित पर्चा छोड़कर चेतावनी दी गई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पर्चा को जब्त कर अपने साथ ले गयी. वहीं सिमडेगा पुलिस गुमला पुलिस के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने वाले उग्रवादियों की खोजबीन में जुट गई है.

व्यापारी वर्ग में भय का माहौल: लंबे समय के बाद उग्रवादियों ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया है. इससे आम लोग आतंकित हैं. वहीं व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है. क्योंकि एक बार फिर उग्रवाद क्षेत्र में फन उठाने लगा है, जिसे यदि समय रहते नहीं कुचला गया तो आने वाले समय में फिर से मुश्किल खड़ी हो सकती है.

इस मामले पर सिमडेगा एसपी सौरभ ने कहा कि घटना शनिवार रात करीब तीन बजे की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले, चाहे वो उग्रवादी हैं या अपराधी, उन्हें पकड़ लिया जाएगा. हालांकि उग्रवादियों की संख्या पर कोई भी स्पष्ट जानकारी उन्होंने नहीं दी.

Last Updated : Apr 16, 2023, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.