सिमडेगा: जिले में बानो स्टेशन से सफर करने वालों का इंतजार नौ महीने बाद खत्म हुआ. बानो स्टेशन की पटरी पर नौ महीने बाद शनिवार रात से पैसेंजर ट्रेन फिर से दौड़ने लगी. कोरोना महामारी की वजह पैसेंजर ट्रेन पर रोक लगा दी गई थी. आज नौ महीने के एक लंबे अंतराल के बाद एक बार पटरी पर दौड़ती नजर आई.
ये भी पढ़ें- रामगढ़ः कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना एसडीओ के आश्वासन के बाद समाप्त, 15 दिनों में समाधान का मिला भरोसा
रेलवे स्टेशन पर दिखी यात्रियों की चहल पहल
इसे लेकर बानो वासियो और बानो रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वालों के लिए से हटिया-राउरकेला रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होगा शुरू हो गया है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रेलवे मंत्रालय ने 25 मार्च 2020 से पैसेंजर ट्रेन बंद कर दिए थे. ट्रेन बंद हो जाने से जिले के बहुत से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गयी थी. अनलाॅक के बाद से ही लोग पैसेंजर ट्रेन शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. अब नौ महीने के बाद बानो स्टेशन पर एक बार फिर यात्रियों की चहल पहल दिखी. कोविड-19 के मद्देनजर स्टेशन पर यात्रियों के खड़े होने के लिए गोल घेरा बनाए गए थे. सभी यात्रियों को मास्क पहनने की हिदायत भी दी गई है. ऑन ड्यूटी बानो रेलवे स्टेशन मास्टर राजेश कुमार तिर्की ने बताया कि पहले दिन बानो स्टेशन से 10 से 12 टिकट ही कटे हैं. उन्होंने बताया कि पहला दिन है इसलिए यात्री कम है. आगे आने वाले दिनों में यात्रियों के बढ़ने की उम्मीद है.