सिमडेगा: पुलिस लगातार अपराधियों पर अपना शिकंजा कस रही है. इसी क्रम में पुलिस ने पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने के एक आरोपी रोहित चीक बड़ाईक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने एनआरईपी के एक संवेदक से फोन कर 60,000 रुपये रंगदारी की मांग की थी. जिसकी सूचना के आलोक में पुलिस ने कार्रवाई की.
रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस लगातार अपना शिकंजा कस्ती जा रही है ताकि समाज और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे. इसी क्रम में पुलिस ने पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया. एसपी डाॅ. शम्स तबरेज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एनआरईपी के अंतर्गत पथ निर्माण करा रहे एक ठेकेदार से फोन कर पीएलएफआई के नाम पर 60 हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी, जिसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और पुलिस ने सुबह पैसे देने की जगह पहले से घात लगाकर बैठी रही और रंगदारी लेने आए अपराधी को रंगेहाथ दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधी ने अपना नाम रोहित चीक बड़ाईक बताया है. गिरफ्तार अपराधी रोहित पूर्व में भी गुमला के पालकोट में रंगदारी कांड में जेल जा चुका है.