सिमडेगा: रेलवे पुलिस ने अवैध तरीके से टिकट बनाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गुप्त सुचना के आधार पर वतन शर्मा नामक युवक को पर्सनल आइडी से बिजनेस पर्पस के लिए रेलवे टिकट बनाने के आरोप में रेलवे पुलिस ने पकड़ा है.
आरपीएफ बानो के इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सिमडेगा में आईआरसीटीसी की पर्सनल आईडी पर तत्काल टिकट बनाने का काम अवैध तरीके से किया जा रहा है. इसपर कार्रवाई करते हुए रेलवे पुलिस ने सूचना के आधार पर शहर से वतन शर्मा नामक युवक को एक तत्काल रेलवे प्रीमियम टिकट के साथ गिरफ्तार किया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह ने बताया कि नियम के मुताबिक व्यावसायिक उपयोग के लिए रेलवे टिकट बनाने के लिए आइआरसीटीसी से लाइसेंस लेना पड़ता है. ऐसा नहीं करने पर रेलवे के 41 एक्ट के तहत अपराध माना जाता है.
ये भी पढ़ें:- विधानसभा चुनाव 2019: निरसा सीट से मासस विधायक अरूप चटर्जी का रिपोर्ट कार्ड
इधर आरपीएफ के सिमडेगा में बढ़ती दबिश से टिकट दलालों में हड़कंप है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही आरपीएफ ने छापेमारी कर 3 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया था. वहीं, आरक्षी निरीक्षक रघुवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति वतन शर्मा को कानूनी प्रक्रिया के तहत रेल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा. जिसके बाद निर्देशानुसार उसपर कार्रवाई की जाएगी.