ETV Bharat / state

सिमडेगा में नशा मुक्ति अभियान को लेकर महिला समूह की बैठक, समस्याओं पर भी हुई चर्चा - सिमडेगा में नशा मुक्ति अभियान को लेकर महिला समूह की बैठक

सिमडेगा में नशा मुक्ति अभियान को लेकर महिला समूह के साथ प्रखंड प्रमुख ने बैठक का आयोजन किया. इस दौरान महिलाओं ने आवारा पशु के लिए कांजी हाऊस का निर्माण और प्रखंड की अन्य समस्याओं से अवगत कराया.

Meeting with women group on drug de-addiction campaign in Simdega
सिमडेगा में नशा मुक्ति अभियान को लेकर महिला समूह के साथ बैठक
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 5:52 PM IST

सिमडेगा: जिले में बोलबा बाजार टाड़ में प्रखंड प्रमुख सुरजन बड़ाईक की अगुवाई में नशा मुक्ति अभियान को लेकर महिला समूह के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से बोलबा थाना प्रभारी शिशिर कुमार सिंह, एएसआई अरविंद कुमार उपमुखिया अजय जयसवाल ग्राम सभा अध्यक्ष मोतिराम सेनापति और प्रखंड की महिला ग्रुप की काफी महिला शामिल थी. महिला कमला देवी, रायमुनी देवी, सोमारी देवी, फूलमनी देवी, सुरामणि देवी, जुलियाना सोरेंग, सोनी देवी और दर्जनों महिलाओ ने थाना प्रभारी के सामने कहा कि कुछ महिला महुआ के फूल से कुछ दो चार लीटर शराब बनाती हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड में टूटे सभी रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 268 कोरोना संक्रमित, 3 की मौत

इसको लेकर आए दिन छापेमारी की जाती है, लेकिन बोलबा मुख्यालय की मुख्य सड़क पर अपर बाजार, नीचे बाजार में खुलेआम अवैध रूप से विदेशी शराब बेची जाती है. ग्रामीणों के आरोप पर थानाप्रभारी ने कहा कि दुकानदारों के पास लाईसेंस है. जिस पर प्रखंड प्रमुख ने बताया कि बोलबा प्रखंड में किसी के पास शराब बेचने का लाईसेंस नहीं है. सब काम अवैध रूप से चल रहे हैं. उसी समय प्रमुख ने अपने पैसे देकर एक युवक को पास के अवैध रूप से चल रहे विदेशी शराब की दुकान से शराब मंगाई. बोतल पर एक सौ साठ रुपये मुल्य अंकित था, परंतु युवक से अवैध शराब कारोबारी ने दो सौ रुपये लिए. जिसपर प्रखंड प्रमुख और तमाम महिलाओं ने काफी तीखी नाराजगी जाहिर की. वहीं, महिलाओं ने आवारा पशु के लिए कांजी हाऊस का निर्माण और प्रखंड की अन्य समस्याओं से अवगत कराया.

सिमडेगा: जिले में बोलबा बाजार टाड़ में प्रखंड प्रमुख सुरजन बड़ाईक की अगुवाई में नशा मुक्ति अभियान को लेकर महिला समूह के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से बोलबा थाना प्रभारी शिशिर कुमार सिंह, एएसआई अरविंद कुमार उपमुखिया अजय जयसवाल ग्राम सभा अध्यक्ष मोतिराम सेनापति और प्रखंड की महिला ग्रुप की काफी महिला शामिल थी. महिला कमला देवी, रायमुनी देवी, सोमारी देवी, फूलमनी देवी, सुरामणि देवी, जुलियाना सोरेंग, सोनी देवी और दर्जनों महिलाओ ने थाना प्रभारी के सामने कहा कि कुछ महिला महुआ के फूल से कुछ दो चार लीटर शराब बनाती हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड में टूटे सभी रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 268 कोरोना संक्रमित, 3 की मौत

इसको लेकर आए दिन छापेमारी की जाती है, लेकिन बोलबा मुख्यालय की मुख्य सड़क पर अपर बाजार, नीचे बाजार में खुलेआम अवैध रूप से विदेशी शराब बेची जाती है. ग्रामीणों के आरोप पर थानाप्रभारी ने कहा कि दुकानदारों के पास लाईसेंस है. जिस पर प्रखंड प्रमुख ने बताया कि बोलबा प्रखंड में किसी के पास शराब बेचने का लाईसेंस नहीं है. सब काम अवैध रूप से चल रहे हैं. उसी समय प्रमुख ने अपने पैसे देकर एक युवक को पास के अवैध रूप से चल रहे विदेशी शराब की दुकान से शराब मंगाई. बोतल पर एक सौ साठ रुपये मुल्य अंकित था, परंतु युवक से अवैध शराब कारोबारी ने दो सौ रुपये लिए. जिसपर प्रखंड प्रमुख और तमाम महिलाओं ने काफी तीखी नाराजगी जाहिर की. वहीं, महिलाओं ने आवारा पशु के लिए कांजी हाऊस का निर्माण और प्रखंड की अन्य समस्याओं से अवगत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.