सिमडेगा: जिले में अपराधियों का मनोबल फिर बढ़ने लगा है. इसका प्रमाण है सिमडेगा के हाट बाजार में महुआ-लाह व्यवसायी से लूटपाट. शनिवार को जलडेगा थाना क्षेत्र के हाट बाजार में हथियार के दम पर नकाबपोश अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और आराम से निकल गए.
ये भी पढ़ें-धनबाद के गुंजन ज्वेलर्स में डाका, व्यापारी को गोली मारी
मिली जानकारी के अनुसार जलडेगा थाने से महज 500 मीटर की दूर ओड़गा जाने वाली सड़क पर घाघ नदी के समीप बाजार करने बैठे लाह महुआ व्यवसायी से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. व्यवसायी दीपक साहू ने बताया कि वे व्यवसाय के लिए सड़क के समीप बैठे थे. इसी दौरान एक बाइक से आए तीन नकाबपोश लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए और ओडिशा की ओर भाग निकले.इधर घटना की जानकारी होने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. विदित हो कि ऐसा ही मामला बीते कुछ दिनों पूर्व ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के जामपानी बाजार में हुआ था. हालांकि बाद में पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
धनबाद में भी हुई वारदातः सिमडेगा ने ही नहीं धनबाद में भी शनिवार को लूट की घटना हुई. धनबाद में अपराधियों ने शनिवार शाम धनसार थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बना डाला. धनसार चौक पर स्थित गुंजन ज्वेलर्स में पांच की संख्या में नकाबपोश बदमाश आ धमके और पिस्टल के दम ज्वेलरी शॉप में मौजूद अर्चित गोयल और गुंजन गोयल को कब्जे में ले लिया. इसके बाद अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली अर्चित और एक सुरक्षा गार्ड को लग गई. अर्चित को SNMMCH में भर्ती कराया गया. ज्वेलरी शॉप में डाका की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधी स्कॉर्पियो से आए थे.