सिमडेगा: जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग का अपहरण हो गया था. पुलिस ने छापेमारी कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक डाॅ शम्स तबरेज ने बताया कि कोलेबिरा थाना में 20 अक्टूबर को कांड संख्या 52/20 के तहत एक नाबालिग का अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. आरोपी बाबूलाल नायक ने बरवाडीह स्कूल जाने के क्रम में नाबालिग छात्रा को अगवा कर लिया था.
इसे भी पढे़ं:- सिमडेगा: PLFI के नाम पर रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार, 60 हजार की थी मांग
एसपी ने बताया कि एसडीपीओ राजकिशोर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, प्रमोद पंडित, बिरसा उरांव, राजकेश्वर और विरेंद्र मुंडा शामिल थे, टीम का प्रयास रंग लाया. एसपी ने बताया कि पुलिस ने छापामारी करते हुए जलडेगा, बांसजोर, बिरमित्रापुर, राउरकेला होते हुए जराकेला पंहुची, जहां लैलोर जंगल के पास आरोपी बाबूलाल को गिरफ्तार किया गया, साथ ही नाबालिग को सकुशल बरामद किया.