सिमडेगा: रांची में आयोजित SGFI (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) झारखंड राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हो गई है. इस प्रतियोगिता के पहले दिन ही सिमडेगा के पहलवानों ने सिमडेगा की मिट्टी का लोहा मनवाया और पदकों की झड़ी लगा दी.
पहले दिन पांच पदक
बता दें कि इस दौरान एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक सहित कुल पांच पदक हासिल कर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है.