सिमडेगा: 31 जनवरी को बानो सहित पूरे जिले वासियों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. बानो क्षेत्र के लोगों की सालों की मांग अब पूरी होने वाली है. बानो में नवनिर्मित मॉडल डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. कॉलेज का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी.
ये भी पढ़ें- सिविल सेवा परीक्षा को लेकर JPSC करेगा विज्ञापन जारी, उम्र सीमा में छूट को लेकर चर्चा
अब उच्च शिक्षा के लिये बानो, कोलेबिरा, जलडेगा, पश्चिम सिंहभूम और खूंटी जिला के रनिया प्रखंड के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. नव निर्मित मॉडल डिग्री कॉलेज बानो में कुल 80 रूम है. जिसमें मुख्य रूप से 15 क्लास रूम, 4 सेमिनार हॉल, प्रिंसिपल ऑफिस, स्टाफ ऑफिस, एक-एक ब्यॉज व गर्ल्स कॉमन रूम, सिक रूम, रिकॉर्ड रूम, 8 स्टोर रूम, 2 पैंट्री रूम, 6 इलेक्ट्रिकल रूम, 2 लाइब्रेरी,कम्प्यूटर लैब, केमेस्ट्री जयोलॉजी बॉटनी और फिजिकयोलॉजी लैब सभी के भी एक एक रूम है. इन सुविधाओं से लैस इस डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं को कई सुविधाएं मिलेगीं.