ETV Bharat / state

सिमडेगा में अवैध सखुआ लकड़ी की तस्करी, पुलिस ने 20 बोटा लदे वाहन को किया जब्त - सखुआ लकड़ी लदे एक ट्रैक्टर को जब्त

सिमडेगा में अवैध सखुआ लकड़ी लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. बता दें कि ट्रैक्टर में नंबर प्लेट भी नहीं लगा हुआ था. वहीं, पुलिस अवैध वन पदार्थ की तस्करी की जांच में जुटी है.

Illegal sal wood smuggling in Simdega
वाहन जब्त
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 2:17 PM IST

सिमडेगा: बानो वन क्षेत्र के महाबुआंग में 20 बोटा सखुआ लकड़ी लदे वाहन को जब्त किया गया है. गश्ती पर निकले वन विभाग की टीम ने आमना-सामना होने पर ट्रैक्टर चालक तेजी से वाहन लेकर भागने लगा. इसी दौरान सिम्हातू के पास एक पेड़ से जा टकराया.

गश्ती टीम को पास आता देख ट्रैक्टर चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद महाबुआंग थाना के सशस्त्र बल के सहयोग से ट्रैक्टर को जब्त कर वन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय बानो लाया गया. जिसमें 20 बोटा सखुआ लकड़ी लदा हुआ था.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- रांची: स्किल इंडिया झारखंड को लेकर HC में पीआईएल दायर, CBI से जांच की मांग

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, ट्रैक्टर में किसी प्रकार का नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था. इस अवैध वन पदार्थ की तस्करी के पीछे किन व्यक्तियों का हाथ है उसकी जांच की जा रही है. इस संबंध में रेंजर सुशील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जांच की जा रही थी. इसी क्रम में एक ट्रैक्टर पकड़ा गया है. इस अभियान में लोलस बाड़ा, संदीप, लखिंदर सिंह, अविनाश, विवेक शर्मा, होमगार्ड राजू साहू आदि शामिल थे.

सिमडेगा: बानो वन क्षेत्र के महाबुआंग में 20 बोटा सखुआ लकड़ी लदे वाहन को जब्त किया गया है. गश्ती पर निकले वन विभाग की टीम ने आमना-सामना होने पर ट्रैक्टर चालक तेजी से वाहन लेकर भागने लगा. इसी दौरान सिम्हातू के पास एक पेड़ से जा टकराया.

गश्ती टीम को पास आता देख ट्रैक्टर चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद महाबुआंग थाना के सशस्त्र बल के सहयोग से ट्रैक्टर को जब्त कर वन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय बानो लाया गया. जिसमें 20 बोटा सखुआ लकड़ी लदा हुआ था.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- रांची: स्किल इंडिया झारखंड को लेकर HC में पीआईएल दायर, CBI से जांच की मांग

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, ट्रैक्टर में किसी प्रकार का नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था. इस अवैध वन पदार्थ की तस्करी के पीछे किन व्यक्तियों का हाथ है उसकी जांच की जा रही है. इस संबंध में रेंजर सुशील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जांच की जा रही थी. इसी क्रम में एक ट्रैक्टर पकड़ा गया है. इस अभियान में लोलस बाड़ा, संदीप, लखिंदर सिंह, अविनाश, विवेक शर्मा, होमगार्ड राजू साहू आदि शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.