सिमडेगा: कोलेबिरा वन विभाग ने पिकअप वैन के साथ 20,000 रुपये की सखुवा के बोटा जब्त किया है. कोलेबिरा वन क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग के पदाधिकारियों ने मंगलवार रात कोनमेरला सीलिंगा पथ से गुप्त सूचना के आधार पर एक बगैर नंबर के पिकअप वैन और सखुआ के चार बोटे को जब्त किया.
ये भी पढ़े- मनाया गया हथिनी रजनी का 11वां जन्मदिन, 10 पाउंड का कटा केक
इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करों ने तस्करी के लिए सखुआ के बोटे काट कर रखे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने छापामारी की. वन विभाग के पदाधिकारियों ने पिकअप वैन को लकड़ी सहित जब्त कर कोलिब्रा पंचायत कार्यालय लाया गया. पदाधिकारियों ने जब्त लकड़ी की कीमत 20,000 रुपये आकी है. इस संबंध में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.