सिमडेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा सिमडेगा दीपों की रोशनी से जगमग उठा. पीएम ने रात्रि 9 बजे से 9 मिनट तक देशवासियों से घरों की लाइटें बंदकर 9 मिनट तक प्रकाश पर्व मनाने की अपील की थी. इसके बाद लोगों ने पीएम की अपील को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सफल बनाया. लोगों ने अलग-अलग तरीकों से इस प्रकाश पर्व को मना कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी भागीदारी निभाई.
पीएम की अपील ने लोगों को एकता की शक्ति का अनुभव कराया. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया. लोगों का कहना था कि प्रधानमंत्री जो भी करते हैं, काफी सोच समझकर करते हैं. हमें उन पर गर्व है. भविष्य में भी कोरोना के खिलाफ इस जंग में उनकी हर अपील और आदेश का पालन करेंगे.