सिमडेगा: जलडेगा के कारीमाटी में मंगलवार देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने 3 किसानों के शकरकंद और खलिहानों में रखे धान को बर्बाद कर दिया. कल देर रात जलडेगा प्रखंड के पतिअंबा पंचायत अंतर्गत कारीमाटी गांव में जंगली हाथियों का झुंड पहुंच कर गांव के बस्तू लोहरा, मोहन लोहरा और बीरेंद्र सिंह के फसलों को बर्बाद कर दिया.
इसे भी पढ़ें- सुशील मोदी के ट्वीट से हड़कंप, लालू के सेवक इरफान हुए भूमिगत, मोबाइल ऑफ
सुबह जब किसान अपने खेतों और खलिहानों में गए तो देखा कि जंगली हाथियों ने उनके सारे फसलों को बर्बाद कर दिया है. किसानों ने वन विभाग और प्रशासन से उचित मुवावजे की मांग की है. जंगली हाथियों ने बस्तू लोहरा 2 खेतों में लगे धान की फसल को खलिहान में किया बर्बाद. मोहन लोहरा 2 खेतों में लगे धान की फसल को खलिहान में किया बर्बाद. इसके अलावा बीरेंद्र सिंह के 1 एकड़ में लगे शकरकंद को हाथियों ने बर्बाद किया.