सरायकेला: दक्षिण पूर्व रेलखंड स्थित आदित्यपुर-गम्हरिया स्टेशन के बीच पोल संख्या 256/30 के समीप ट्रेन की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक गम्हरिया के सतवाहिनी स्थित जुलुमटांड़ बस्ती निवासी राजा महतो के रूप में पहचान की गयी.
रेल पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंची. इसके बाद घटना की जानकारी आरआईटी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रकिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजा महतो अपने दोस्त जय महतो के साथ बुधवार की सुबह आठ बजे आरआईटी मोड़ स्थित एक पेंट कंपनी में काम करने जा रहा था.
यह भी पढ़ेंः पलामू-चतरा सीमा पर एक शव बरामद, इलाके से हुआ था किसान का अपहरण
इसी दौरान रास्ते में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अचानक ही दोनों ओर से ट्रेन आ गई, जिसके बीच राजा फंस गया और ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. उसका शरीर चार भागों में बट गया था. वहीं मृतक के दोस्त के घटना को देखकर होश उड़ गए. क्योंकि वह ट्रेन गुजरने का इंतजार कर रहा था, इसलिए वह बच गया.