ETV Bharat / state

...जब झुंड से बिछड़े दो हाथी तोरपा शहर में जा घुसे, मच गई अफरा-तफरी - ELEPHANTS CREATED RUCKUS

झुंड से बिछड़े दो हाथी बीती रात तोरपा शहर में प्रवेश कर गए. इस दौरान हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया.

Elephant Terror In Khunti
खूंटी के तोरपा में हाथियों का झुंड और क्षतिग्रस्त स्कूल की बाउंड्री. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 8, 2025, 1:13 PM IST

खूंटीः हाथियों का झुंड पिछले दो सप्ताह से तोरपा और कर्रा इलाके में विचरण कर रहा है. कर्रा के जरियागढ़ इलाके में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड मंगलवार की देर रात तोरपा शहर में जा घुसा. इस दौरान झुंड से दो हाथी बिछड़कर तोरपा के हिल चौक के पास पहुंच गए. दोनों हाथियों ने संत अन्ना गर्ल हाई स्कूल की बाउंड्री तोड़कर स्कूल परिसर में जा घुसे.

तोरपा पुलिस ने हाथियों को खदेड़ा

ग्रामीणों ने हाथियों को देखकर इसकी सूचना तोरपा पुलिस को दी. इसके बाद तोरपा पुलिस मौके पर पहुंची और पेट्रोलिंग गाड़ी का सायरन बजाया. इसके बाद हाथी बांस टोली होते हुए निकल गए.वहीं पुलिस की गाड़ियों की सायरन की आवाज सुनकर शहरवासी बाहर निकले तो देखा कि दो हाथी घूम रहे हैं. विशालकाय हाथी को देखकर लोग सहम गए थे और अपने घरों के अंदर छुप गए. हाथियों के जाने के बाद लोगों ने चैन की सांस ली.

वन विभाग मामले से अनजान

तोरपा शहर में हाथियों के आने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी और हाथियों को सायरन बजाकर भगाया, लेकिन वन विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं है. ईटीवी भारत की टीम ने जब तोरपा के फोरेस्टर अविनाश लुगुन से जानकरी मांगी तो उन्होंने मामले में अनभिज्ञता जाहिर की. हालांकि उन्होंने बताया कि स्थल जाकर जांच करेंगे. वहीं इस मामले मं तोरपा थाना प्रभारी मुकेश हेंब्रम ने बताया कि उन्हें देर रात शहरवासियों का फोन आया था. सूचना पर पुलिस गाड़ी लेकर पहुंची थी और सायरन बजाकर हाथियों को शहर से भगाया गया.

खूंटीः हाथियों का झुंड पिछले दो सप्ताह से तोरपा और कर्रा इलाके में विचरण कर रहा है. कर्रा के जरियागढ़ इलाके में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड मंगलवार की देर रात तोरपा शहर में जा घुसा. इस दौरान झुंड से दो हाथी बिछड़कर तोरपा के हिल चौक के पास पहुंच गए. दोनों हाथियों ने संत अन्ना गर्ल हाई स्कूल की बाउंड्री तोड़कर स्कूल परिसर में जा घुसे.

तोरपा पुलिस ने हाथियों को खदेड़ा

ग्रामीणों ने हाथियों को देखकर इसकी सूचना तोरपा पुलिस को दी. इसके बाद तोरपा पुलिस मौके पर पहुंची और पेट्रोलिंग गाड़ी का सायरन बजाया. इसके बाद हाथी बांस टोली होते हुए निकल गए.वहीं पुलिस की गाड़ियों की सायरन की आवाज सुनकर शहरवासी बाहर निकले तो देखा कि दो हाथी घूम रहे हैं. विशालकाय हाथी को देखकर लोग सहम गए थे और अपने घरों के अंदर छुप गए. हाथियों के जाने के बाद लोगों ने चैन की सांस ली.

वन विभाग मामले से अनजान

तोरपा शहर में हाथियों के आने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी और हाथियों को सायरन बजाकर भगाया, लेकिन वन विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं है. ईटीवी भारत की टीम ने जब तोरपा के फोरेस्टर अविनाश लुगुन से जानकरी मांगी तो उन्होंने मामले में अनभिज्ञता जाहिर की. हालांकि उन्होंने बताया कि स्थल जाकर जांच करेंगे. वहीं इस मामले मं तोरपा थाना प्रभारी मुकेश हेंब्रम ने बताया कि उन्हें देर रात शहरवासियों का फोन आया था. सूचना पर पुलिस गाड़ी लेकर पहुंची थी और सायरन बजाकर हाथियों को शहर से भगाया गया.

ये भी पढ़ें-

इन दो रंगों से चिढ़ते हैं जंगली हाथी, अपने खलिहान को बचाने के लिए ये करें उपाय! - WILD ELEPHANT TERROR

खूंटी में हाथी ने ली बुजुर्ग की जान, पांच दिनों मे दो लोगों की हुई मौत - ELEPHANT ATTACK ELDER IN KHUNTI

वनों की अंधाधुंध कटाई ने हाथियों से छीना उनका प्राकृतिक आवास, ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है खामियाजा - WILD ELEPHANT IN KHUNTI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.