सरायकेला: आरआईटी थाना क्षेत्र के बंता नगर में 30 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई है. युवक का नाम किशन कुमार है, जो बिजली का काम करता था. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में लाइटिंग का काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक करंट लगी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंःझुंड से भटके गजराज की मौत, हाईटेंशन तार की चपेट में आया
मिली जानकारी के अनुसार किशन कुमार सोमवार को दोपहर 3:00 बजे बंता नगर साधु डेरा में शादी समारोह वाले घर में साउंड सिस्टम और लाइटिंग का काम कर रहा था. इस दौरान बिजली के खंभे के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बिजली के खंभे से नीचे गिर गया.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में युवक को टीएमएच अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. किशन कुमार आरआईटी थाना क्षेत्र के बाबा आश्रम का रहने वाला था. इस घटना के बाद बाबा आश्रम कॉलोनी में शोक की लहर है.