सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत तिरुलडीह पुलिस थाना क्षेत्र के लेटेंमदा गांव में 30 वर्षीय विवाहित आंगनबाड़ी सेविका संतोषी महतो हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आंगनबाड़ी सेविका के प्रेमी को भी पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
प्रेमी ने की थी हत्या
मामले का खुलासा करते हुए चांडिल अनुमंडल के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र बंका ने बताया कि 15 अगस्त को स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि आंगनबाड़ी सेविका संतोषी महतो का शव नग्न अवस्था में उसके घर पर पड़ा है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की. जिसमें पुलिस ने जांच करने पर पाया कि महिला की हत्या उसके ही प्रेमी सुखेंन महतो उर्फ ईश्वरचंद महतो ने की है.
हत्या कर हुआ फरार
पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया कि संतोषी महतो का उसके पति के साथ विवाद था और उसने पति के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच 13 अगस्त को महिला संतोषी देवी के साथ आरोपी प्रेमी ईश्वरचंद्र महतो ने जबरन शारीरिक संबंध बनाया. जिसके बाद महिला लगातार शादी के लिए दबाव देने लगी. जिससे तंग आकर प्रेमी ने टांगी से महिला के शरीर पर कई बार हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- पॉक्सो और जेजे एक्ट को लेकर पुलिस गंभीर, वैज्ञानिक अनुसंधान के गुर पुलिस सीख रही
मोबाइल के जरिए पकड़ाया हत्यारा
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र बंका ने बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने मृतका के खून से सने दो मोबाइल फोन और तेजधार हथियार टांगी लेकर फरार हो गया था. सभी सामानों को अपने घर में छिपा कर रख दिया था. इस बीच पुलिस ने तकनीकी रूप से अनुसंधान करने के बाद आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.