सरायकेला: सोमवार को कुचाई थाना अंतर्गत मारांगहातु गांव में हुई 68 वर्षीय बुजुर्ग सोमवारी सोय की नृशंस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर लिया है. बुधवार को सरायकेला थाना परिसर में थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में दो भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. दोनों रिश्ते में मृतक के भतीजे लगते हैं.
इसे भी पढ़ें- सरायकेलाः जमीन विवाद में बुजुर्ग महिला की नृशंस हत्या, एक हिरासत में
हत्या कर साक्ष्य छुपा दिए
उन्होंने बताया है कि मारांगहातु गांव में अज्ञात अपराधियों ने विधवा सोमवारी सोय की हत्या तार और गमछे से गला घोंटकर की थी. पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी और सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश रंजन के निर्देशानुसार प्राथमिकी दर्ज करते हुए टीम का गठन कर मामले में अनुसंधान शुरू किया गया.
इस दौरान पता चला कि मृतका के पड़ोसी श्रवण सोय और दिलीप सोय से मृतका का विवाद चल रहा था. इसके आधार पर श्रवण सोय को शक के आधार पर पूछताछ के लिए थाने लाया गया. सख्ती से पूछताछ करने पर श्रवण की ओर से स्वीकार किया गया कि उसने अपने छोटे भाई दिलीप सोय के साथ मिलकर हत्या कर साक्ष्य छुपा दिए.
श्रवण और दिलीप दोनों ही भाइयों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी भाइयों की निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयोग किए गए तार और गमछे को भी बरामद कर लिया है.