ETV Bharat / state

सरायकेला: कन्या विद्यालय में चोरी मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार - सरायकेला में चोरी के आरोपी गिरफ्तार

दिंदली स्थित कन्या मध्य विद्यालय में हुए चोरी मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से चोरी का सामान बरामद हुआ है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 4:37 AM IST

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिंदली स्थित कन्या मध्य विद्यालय में हुए चोरी मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरी में शामिल सज्जाद अली उर्फ छोटा सोनू तथा हातिम को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इन लोगों के पास से चोरी की प्लास्टिक की कुर्सी तथा बेंच बरामद किया गया है.

इस मामले में पुलिस ने पूर्व में तपन अंसारी व मो. अफरोज को गिरफ्तार कर चुकी है. इन्हीं दोनों के बयान में पांच अन्य लोगों की चोरी की घटना में शामिल होने की पुलिस को जानकारी मिली थी.

यह भी पढ़ेंः PLFI संगठन से जुड़े 5 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

गिरफ्तार सज्जाद अली उर्फ सोनू के खिलाफ आदित्यपुर थाना में एक अपराधिक मामला पूर्व में भी दर्ज है. छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद के अलावा पुअनि प्रकाश यादव, अमित कुमार गुप्ता, अशोक कुमार यादव, जयहिंद कुमार आदि शामिल थे.

ईटीवी भारत में प्रमुखता से दिखाई थी खबर

कन्या मध्य विद्यालय में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से संबंधित ईटीवी भारत पर विशेष खबर प्रकाशित की गई थी, इसमें स्कूल की दुर्दशा और प्रशासनिक ढुलमुल रवैए को उजागर किया गया था. ईटीवी भारत पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के मामले पर झारखंड पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश भी दिया था.

सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिंदली स्थित कन्या मध्य विद्यालय में हुए चोरी मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरी में शामिल सज्जाद अली उर्फ छोटा सोनू तथा हातिम को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इन लोगों के पास से चोरी की प्लास्टिक की कुर्सी तथा बेंच बरामद किया गया है.

इस मामले में पुलिस ने पूर्व में तपन अंसारी व मो. अफरोज को गिरफ्तार कर चुकी है. इन्हीं दोनों के बयान में पांच अन्य लोगों की चोरी की घटना में शामिल होने की पुलिस को जानकारी मिली थी.

यह भी पढ़ेंः PLFI संगठन से जुड़े 5 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

गिरफ्तार सज्जाद अली उर्फ सोनू के खिलाफ आदित्यपुर थाना में एक अपराधिक मामला पूर्व में भी दर्ज है. छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद के अलावा पुअनि प्रकाश यादव, अमित कुमार गुप्ता, अशोक कुमार यादव, जयहिंद कुमार आदि शामिल थे.

ईटीवी भारत में प्रमुखता से दिखाई थी खबर

कन्या मध्य विद्यालय में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से संबंधित ईटीवी भारत पर विशेष खबर प्रकाशित की गई थी, इसमें स्कूल की दुर्दशा और प्रशासनिक ढुलमुल रवैए को उजागर किया गया था. ईटीवी भारत पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के मामले पर झारखंड पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश भी दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.