ETV Bharat / state

सरायकेलाः कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण - सरायकेला में कोरोना के मामलों के चलते प्रशासन अलर्ट

सरायकेला जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कंटेनमेंट जोन का जिले के आला अधिकारियों ने निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण.
कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण.
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 2:29 AM IST

सरायकेलाः जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अब पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. सोमवार को जिले के गम्हरिया प्रखंड समेत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कंटेनमेंट जोन का जिले के आला अधिकारियों ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था का जायजा
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर बने कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने से जिला पुलिस और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ी है. इस बीच सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का सरायकेला डीसी ए दोड्डे और एसपी मोहम्मद अर्शी ने अलग-अलग निरीक्षण किया और विधि-व्यवस्था का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें- देवघर: कोरोना को लेकर इस बार नहीं लगा श्रावणी मेला, लोग घरों में रहकर करेंगे पूजा

सभी कंटेनमेंट जोन पर मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स तैनात
संक्रमण के रोकथाम को लेकर जिला पुलिस द्वारा बनाए गए सभी कंटेनमेंट जोन के बाहर सीलिंग स्थल पर मजिस्ट्रेट और पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, ताकि कंटेनमेंट जोन के लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें. इधर इन स्थानों पर लोगों के जरूरत के सामानों को उपलब्ध कराया जाएगा. एसपी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को रोजमर्रा की जरूरत की सामान आपूर्ति कराई जाएगी, ताकि उन्हें दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे, ताकि संक्रमण का खतरा जल्द से जल्द खत्म हो.

पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 84
बता दें कि गम्हरिया प्रखंड समेत आदित्यपुर नगर निगम में कुल संक्रमित की संख्या 9 हो गई है, जबकि जिले में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 84 है. इस बीच संक्रमण से कुल 36 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इधर संक्रमितों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन और पुलिस ने कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए आम लोगों से अपील की है कि सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और शारीरिक, सामाजिक दूरी के साथ फेस मास्क का नियमित रूप से प्रयोग कर कोरोना वायरस से बचें.

सरायकेलाः जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अब पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. सोमवार को जिले के गम्हरिया प्रखंड समेत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कंटेनमेंट जोन का जिले के आला अधिकारियों ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था का जायजा
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर बने कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने से जिला पुलिस और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ी है. इस बीच सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का सरायकेला डीसी ए दोड्डे और एसपी मोहम्मद अर्शी ने अलग-अलग निरीक्षण किया और विधि-व्यवस्था का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें- देवघर: कोरोना को लेकर इस बार नहीं लगा श्रावणी मेला, लोग घरों में रहकर करेंगे पूजा

सभी कंटेनमेंट जोन पर मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स तैनात
संक्रमण के रोकथाम को लेकर जिला पुलिस द्वारा बनाए गए सभी कंटेनमेंट जोन के बाहर सीलिंग स्थल पर मजिस्ट्रेट और पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, ताकि कंटेनमेंट जोन के लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें. इधर इन स्थानों पर लोगों के जरूरत के सामानों को उपलब्ध कराया जाएगा. एसपी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को रोजमर्रा की जरूरत की सामान आपूर्ति कराई जाएगी, ताकि उन्हें दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे, ताकि संक्रमण का खतरा जल्द से जल्द खत्म हो.

पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 84
बता दें कि गम्हरिया प्रखंड समेत आदित्यपुर नगर निगम में कुल संक्रमित की संख्या 9 हो गई है, जबकि जिले में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 84 है. इस बीच संक्रमण से कुल 36 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इधर संक्रमितों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन और पुलिस ने कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए आम लोगों से अपील की है कि सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और शारीरिक, सामाजिक दूरी के साथ फेस मास्क का नियमित रूप से प्रयोग कर कोरोना वायरस से बचें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.