सरायकेलाः सरायकेला और इससे सटे जमशेदपुर क्षेत्र में लोगों को रक्त की कमी दूर करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था उद्गम आगामी 4 अप्रैल को आदित्यपुर स्थित अटल पार्क में महा रक्तदान शिविर आयोजित करने जा रही है. इस बार आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के माध्यम से उद्गम संस्था डेढ़ हजार यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके तैयारी में संस्था अभी से जुट गई है.
उद्गम संस्था की संरक्षक समाजसेवी सोनिया सिंह ने बताया कि संस्था का यह पांचवा रक्तदान शिविर होगा. इससे पहले संस्था की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 1302 यूनिट रक्त संग्रह कर बिहार-झारखंड में एक दिन में सर्वाधिक रक्त संग्रह का रिकॉर्ड कायम किया गया है. जिसे संस्था इस बार अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करेगी. इस मौके पर आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह ने बताया कि संस्था पांचवी बार रक्तदान शिविर आयोजित कर सभी जरूरतमंदों तक निरंतर रक्त पहुंचाने का काम कर रही है. इसके अलावा वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान भी शिविर के माध्यम से लगातार रक्त की कमी को दूर किया गया है.
ये भी पढ़ें-रांची: लॉकडाउन में भी चल रहा था जिस्म का बाजार, पार्लर की आड़ में चल रहा था गोरखधंधा
प्रतिवर्ष 12,000 यूनिट थैलेसीमिया रोगियों को चाहिए रक्त
कोल्हान प्रमंडल के सबसे बड़े ब्लड बैंक के रूप में शुमार जमशेदपुर ब्लड बैंक की ओर से प्रतिवर्ष केवल 12,000 यूनिट रक्त थैलेसीमिया रोग से ग्रसित मरीजों को मुहैया कराया जाता है. ऐसे में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर आयोजित कर भरपूर रक्त उपलब्धता से ही, इस किल्लत को दूर किया जा सकता है. पूरे भारत में एक यूनिट रक्त ब्लड बैंक से लेने पर प्रोसेसिंग चार्ज 1,450 रुपये देने पड़ते हैं. लेकिन जमशेदपुर ब्लड बैंक एकमात्र ऐसा ब्लड बैंक है, जहां सब्सिडी के साथ केवल 900 रुपये में लोगों को एक यूनिट रक्त के बदले प्रोसेसिंग फीस अदा करनी पड़ती है.