सरायकेला: नेशनल हाइवे-33 पर आए दिन होने वाले सड़क हादसे को रोकने के उद्देश्य से एनएचएआई के सहयोग से रोड मैप तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही हाइवे पर जगह-जगह साइनेज बोर्ड भी लगाए जाएंगे ताकि वाहन चालकों को सड़क पर आने वाले सभी गतिविधि और बाधाओं की जानकारियां पहले से प्राप्त हो.
यह भी पढ़ें: गढ़वा में मां और दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या, पैसे और जमीन विवाद में मर्डर की आशंका
पिछले दिनों कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत नेशनल हाइवे पर सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन आयुक्त ने जिले के डीसी और एसपी के साथ वर्चुअल बैठक की. जिसमें सड़क सुरक्षा पर रोडमैप बनाने का आदेश दिया गया. परिवहन आयुक्त ने सड़क हादसे को रोकने के लिए जिला प्रशासन को कई निर्देश दिए हैं. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल एएल कपूर ने कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले के आला अधिकारियों को वर्चुअल बैठक के दौरान हाइवे किनारे साइनेज बोर्ड लगाने के साथ-साथ टोल नाका पर हाई स्पीड कैमरा, स्पीड गन और इंटर सेप्टर लगाने के भी निर्देश दिए हैं. गति पर नियंत्रण को लेकर परिवहन आयुक्त ने वाहन चालकों पर ऑन द स्पॉट जुर्माना लगाने का भी आदेश दिया है.
हाई कोर्ट के आदेश पर तैयार हो रहा रोड मैप
झारखंड हाई कोर्ट ने एनएच-33 पर पिछले दिनों सुनवाई करते हुए झारखंड सरकार के परिवहन विभाग से सड़क सुरक्षा पर रोड मैप बनाने का आदेश दिया था. इसके बाद राज्य परिवहन विभाग ने संबंधित जिले के परिवहन पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया है. बता दें कि सड़क सुरक्षा रोड मैप के साथ-साथ परिवहन आयुक्त ने सड़क किनारे अवैध पार्किंग को भी सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बताया है. इसको लेकर परिवहन पदाधिकारियों को भी अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाए जाने का निर्देश जारी किया गया है.