सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र इलाके के बोलायडीह 10 नंबर रोड में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही पुलिस ने यहां से तीन महिलाओं समेत एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: दो दिन पहले हुए 10 वर्षीय बच्चे के हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी पिता पुत्र गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, बोलायडीह बस्ती के 10 नंबर रोड में स्थानीय लोगों को कुछ दिनों से सेक्स रैकेट संचालित होने से संबंधित जानकारियां मिल रही थी. इसी सूचना के आधार पर स्थानीय लोगों ने पंचायत के समिति सदस्य अमरेश कुमार को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद बुधवार को पंचायत समिति सदस्य ने गम्हरिया थाना को इसके बारे में सूचना दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और एक घर में छापेमारी करते हुए 3 महिलाओं और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.
हिरासत में ली गई महिलाओं द्वारा शुरुआती दौर में पुलिस पूछताछ के क्रम में महिलाओं ने अपना ठिकाना टाटानगर और पश्चिम बंगाल का पुरुलिया बताया है, फिलहाल पुलिस इस संबंध में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दे रही है. पुलिस का कहना है कि वे मामली की पूरी पड़ताल करेगी उसके बाद ही कुछ जानकारी दी जा सकती है.