सरायकेला-खरसावां: आरआईटी थाना क्षेत्र में 24 जुलाई को हुई हत्या के मामले का खुलासा सरायकेला पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने मामले में तीन हत्यारोपियों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हत्यारोपियों में शहजाद आलम, संजय कुमार महतो और मो शारिक शामिल है. अपराधियों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है.
ये भी पढ़ें-Murder in Seraikela: सरायकेला में हाइवा चालक की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
24 जुलाई 2023 को तिलक महतो की गोली मारकर हत्या की गई थीः इस संबंध में सरायकेला के एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी है. एसपी ने बताया कि आरआईटी थाना क्षेत्र में तिलक महतो की हत्या उसके ही घर के 500 मीटर दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों में छापेमारी कर रही थी. इस दौरान तकनीकी सहयोग से अपराधियों के बारे में पता चला. हत्याकांड में संजय कुमार महतो, शाहजादा आलम, मो शारिक, सूरज उर्फ बादल और भोलू का नाम सामने आया था. पुलिस ने पांच अपराधियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है. इस मौके पर एसडीपीओ हरविंदर सिंह भी मौजूद थे.
बेइज्जती का बदला लेने के लिए तिलक महतो को मारी थी गोलीः गिरफ्तार अपराधी संजय कुमार महतो ने पुलिस के समक्ष हत्या के कारणों का खुलासा किया है. आरोपी संजय ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले किसी बात को लेकर गांव वालों के सामने तिलक महतो ने उसकी काफी बेइज्जती की थी. मारपीट करते हुए थूक भी चटवाया था. इसी बात का बदला लेने के लिए अपने दोस्तों शाहाबाज आलाम, सूरज उर्फ बादल, मो शारिक, भोलू के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी और गोली मार कर तिलक महतो की हत्या की थी.
गिरफ्तार तीन में से दो आरोपियों का रहा है आपराधिक रिकॉर्डः एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी शाहजाद पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ कपाली ओपी में दो लूट का मामला, जबरन कब्जा करना का मामला, मारपीट का मामला दर्ज है. जबकि जमशेदपुर के मानगो थाना में 394 के तहत प्राथमिकी भी दर्ज है. इसी प्रकार मो शारिक का भी पुराना आपराधिक रिकार्ड है. उसके खिलाफ मानगो में हत्या, बिष्टुपुर में चोरी, कदमा में मारपीट सहित साकची थाना में भी मामला दर्ज है.