ETV Bharat / state

Seraikela News: पुलिस को मिली सफलता, पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार - सरायकेला चोरी का मामला अप्डेट

सरायकेला में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. चोरी के दो अलग-अलग मामलों में इन्हें पकड़ा गया है.

police-got-success-theft-case-arrested-five-accused
police-got-success-theft-case-arrested-five-accused
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2023, 1:54 PM IST

सरायकेला: पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में सफलता हाथ लगी है. जिसमें उन्होंने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों घटना खरसावां थाना क्षेत्र से संबंधित हैं. एसपी से प्राप्त निर्देश के बाद पुलिस की टीम ने सभी को धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें: देशभर में वर्षों से चल रहा ऑन डिमांड वाहन चोरी का गोरखधंधा, अब तक असल गुनहगारों तक नहीं पहुंची पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार खरसवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंद पड़े अभिडजीत प्लांट से एल्युमिनियम केबल की चोरी करके ले जा रहे तीन चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है. इनके पास से 300 किलोग्राम एल्युमिनियम केबल तार के साथ एक टेंपो को भी जब्त किया गया है. इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंद पड़े अभिजीत प्लांट में चोरी करके चोर खरसवां की तरफ आ रहे हैं. पुलिस के द्वारा टीम गठित करके सरायकेला की तरफ आने वाले सड़क पर पंचगछिया गांव के पास चेक नाका लगाकर टेंपो को रूकवाया गया. इस दौरान मौजूद लोगों द्वारा सटीक जवाब नहीं दिए जाने पर पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने जांच प्रारंभ की. जिसमें जहां पता चला कि टेंपो में सवार तीन चोर राकेश तांती, विजय मुर्मू और सोनू साव ने अभिजीत प्लांट में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

वहीं दूसरी तरफ ट्रेलर पर लदे टीएमटी छड़ की चोरी के मामले में पुलिस ने दो बदमशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रेलर पर लोड सरिया को भी बरामद किया है. पुलिस द्वारा बताया गया कि बीके स्टील कंपनी से ट्रेलर पर भारी मात्रा में छड़ लोड होकर एनएच-33 होते हुए पटना के लिए भेजा जा रहा था. इसी दौरान चांडिल में ब्रेकडाउन होने पर ड्राइवर ने पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी कर दी थी. जिसके बाद गाड़ियों की रेकी करने वाले आरोपी सुनील कुमार दुबे और नीरज चौबे नकली चाभी से ट्रे्लर को चुराकर ले गए. फिर खरसवां थाना क्षेत्र में एक स्थान पर इसकी अनलोडिंग कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चुराए गए ट्रक को भी बरामद कर लिया है. बदमाश मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं.

सरायकेला: पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में सफलता हाथ लगी है. जिसमें उन्होंने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों घटना खरसावां थाना क्षेत्र से संबंधित हैं. एसपी से प्राप्त निर्देश के बाद पुलिस की टीम ने सभी को धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें: देशभर में वर्षों से चल रहा ऑन डिमांड वाहन चोरी का गोरखधंधा, अब तक असल गुनहगारों तक नहीं पहुंची पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार खरसवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंद पड़े अभिडजीत प्लांट से एल्युमिनियम केबल की चोरी करके ले जा रहे तीन चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है. इनके पास से 300 किलोग्राम एल्युमिनियम केबल तार के साथ एक टेंपो को भी जब्त किया गया है. इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंद पड़े अभिजीत प्लांट में चोरी करके चोर खरसवां की तरफ आ रहे हैं. पुलिस के द्वारा टीम गठित करके सरायकेला की तरफ आने वाले सड़क पर पंचगछिया गांव के पास चेक नाका लगाकर टेंपो को रूकवाया गया. इस दौरान मौजूद लोगों द्वारा सटीक जवाब नहीं दिए जाने पर पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने जांच प्रारंभ की. जिसमें जहां पता चला कि टेंपो में सवार तीन चोर राकेश तांती, विजय मुर्मू और सोनू साव ने अभिजीत प्लांट में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

वहीं दूसरी तरफ ट्रेलर पर लदे टीएमटी छड़ की चोरी के मामले में पुलिस ने दो बदमशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रेलर पर लोड सरिया को भी बरामद किया है. पुलिस द्वारा बताया गया कि बीके स्टील कंपनी से ट्रेलर पर भारी मात्रा में छड़ लोड होकर एनएच-33 होते हुए पटना के लिए भेजा जा रहा था. इसी दौरान चांडिल में ब्रेकडाउन होने पर ड्राइवर ने पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी कर दी थी. जिसके बाद गाड़ियों की रेकी करने वाले आरोपी सुनील कुमार दुबे और नीरज चौबे नकली चाभी से ट्रे्लर को चुराकर ले गए. फिर खरसवां थाना क्षेत्र में एक स्थान पर इसकी अनलोडिंग कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चुराए गए ट्रक को भी बरामद कर लिया है. बदमाश मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.