सरायकेला: आदित्यपुर थाना अंतर्गत एस टाइप चौक पर हुए बालू कारोबारी सुजय नंदी की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्याकांड के इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पकड़े गए इन अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस हत्याकांड से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाशी कर रही है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 21 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे बरहेट, सुनेंगे लोगों की समस्या
हथियार बरामद
एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में चार अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. आपसी रंजिश में कुख्यात अपराधी घाघीडीह जेल में सजा काट रहे कृष्णा गोप की भी संलिप्तता हो सकती है, जिसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है. इस हत्याकांड में कुल आठ लोगों की संलिप्तता थी, जिनमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है.
पुलिस ने पकड़े गए इन अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं. हालांकि, जिस हथियार से बालू कारोबारी की हत्या की गई थी, उसे पुलिस ने बरामद नहीं किया है. गोली मारने वाला शूटर और साजिशकर्ता फिलहाल फरार हैं, जिनका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है.