सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बालू और स्क्रैप व्यवसायी देबू दास की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. देबू दास को आदित्यपुर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र इंडिगो मोटर्स कंपनी के पास गोली मारी गई. घायल देबू दास को तत्काल टीएमएच अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- निहत्थे दरोगा और सिपाही आधुनिक हथियार से लैस अपराधी से भिड़े, अपराधी गिरफ्तार
टाटा- कांड्रा मार्ग पर अपराधियों ने मारी गोली: खबर के मुताबिक बालू और स्क्रैप व्यवसायी देबू दास सुबह कुछ काम से बाइक से कहीं बाहर निकले हुए थे. वहां से घर लौटते समय जब वे टाटा- कांड्रा मार्ग पर स्थित खोसला धर्म कांटा के समीप पहुंचे उसी समय पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. एक के बाद एक तीन गोली लगने से देबू दास बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें टीएमएच अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
आपसी रंजिश में व्यवसायी देबू दास की हत्या: घटना के समय आस-पास सड़क पर कोई नहीं था. इसलिए बदमाशों की संख्या का पता नहीं चल पाया है. गोली की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले तो देबू दास खून से लथपथ गिरा हुआ था. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. देबू दास का भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है. देबू दास की हत्या को गैंगवार से भी जोड़कर देखा जा रहा है.