सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड की सहियाओं ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से अकाउंटेंट सुनील कुमार पर मानदेय भुगतान के एवज में घूस मांगने की शिकायत की है. सहियाओं की शिकायत पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी काफी गंभीर दिखे.
ये् भी पढ़ें- Human Trafficking: नाबालिग का हरियाणा में हुआ सौदा, भागकर पहुंची सिमडेगा
मानदेय भुगतान कराने का निर्देश
सहियाओं की शिकायत पर स्वास्थ्य मंत्री ने तुरंत एक्शन लिया है. उन्होंने एनएचआरएम के डायरेक्टर को तत्काल मानदेय का भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन को मामले की जांच कर दोषी अकाउंटेंट को नौकरी से बर्खास्त करने का निर्देश जारी कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने साफ शब्दों में कहा है, कि अगर अकाउंटेंट के खिलाफ आरोप साबित होते हैं, तो उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
मानदेय से काट लिए जाते हैं पैसे
स्वास्थ्य मंत्री को शिकायत करने आयी सहियाओं ने हरेक महीने उनके मानदेय से 2 सौ तीन सौ रुपये काट लेने का आरोप लगाया है. उनकी माने तो अगर उनका मानदेय 4800 रुपये बनता है तो उसमें हमेशा 2 सौ तीन सौ रुपया कम रहता है. सहियाओं ने हरेक महीने जानबूझकर देरी से मानदेय देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने 4 महीने से उनकी प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने का भी आरोप लगाया है.
मंत्री के एक्शन पर सहियाओं ने जताई खुशी
स्वास्थ्य मंत्री के तुरंत एक्शन लेने पर शिकायत करने आयी सहियाओं ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने इसके लिए मंत्री को धन्यवाद दिया और मानदेय मिलने में अब दिक्कत नहीं होने की उम्मीद जाहिर की. बता दें कि गम्हरिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में 202 सहिया हैं जबकि शहरी क्षेत्र में 39 सहिया सेवा दे रही हैं.