ETV Bharat / state

सरायकेला: SBI एटीएम में चोरी का प्रयास, कैश निकालने में असफल रहे चोर - Theft in Seraikela

सरायकेला में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के गम्हारिया शाखा अंतर्गत बैंक परिसर में स्थित एसबीआई एटीएम में चोरों ने एटीएम का शटर तोड़ चोरी का प्रयास किया गया. हालांकि इस मामले में चोरों को सफलता हासिल नहीं हो सकी है.

Robbery attempt at SBI ATM in Seraikela
सरायकेला में SBI एटीएम में चोरी का प्रयास
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 5:06 PM IST

सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के गम्हारिया शाखा अंतर्गत बैंक परिसर में स्थित एसबीआई एटीएम में बीते रात चोरों ने एटीएम का शटर तोड़ चोरी का प्रयास किया. हालांकि इस मामले में चोरों को सफलता हासिल नहीं हो सकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के निजी सुरक्षाकर्मी ने शुक्रवार सुबह एटीएम का शटर टूटा हुआ पाया. इसके बाद गार्ड ने फौरन मामले की सूचना आला अधिकारियों के साथ बैंक प्रबंधन को दी गई.

Robbery attempt at SBI ATM in Seraikela
सरायकेला में SBI एटीएम में चोरी का प्रयास

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक अशोक सिंह हत्याकांड में 28 को आएगा हाई कोर्ट का फैसला, हजारीबाग न्यायालय ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को ठहराया था दोषी

इधर, बैंक प्रबंधन की ओर से गम्हरिया पुलिस को मामले से अवगत कराया गया. इसके बाद मौके पर पहुंची. पुलिस की ओर से छानबीन की गई. इससे पूर्व बैंक प्रबंधन और पुलिस की ओर से बताया गया था कि चोरों ने एटीएम का शटर तोड़ एटीएम मशीन से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है और चोर एटीएम से नकदी निकालने में सफल हुए हैं या नहीं ये बैंक के आला अधिकारी और कैश डिपॉजिट करने वाले कर्मी बता पाएंगे. इधर, मामले के काफी समय बीत जाने के बाद पुलिस और रिजनल ऑफिसर की ओर से मामले की जांच की गई है, जिसमें प्रथम दृष्टया में यह बात सामने आई है कि चोर एटीएम से कैश निकालने में सफल नहीं हो सके हैं, जबकि मशीन से भरसक छेड़छाड़ का प्रयास किया गया है, इधर पुलिस बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर रही है.

सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के गम्हारिया शाखा अंतर्गत बैंक परिसर में स्थित एसबीआई एटीएम में बीते रात चोरों ने एटीएम का शटर तोड़ चोरी का प्रयास किया. हालांकि इस मामले में चोरों को सफलता हासिल नहीं हो सकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के निजी सुरक्षाकर्मी ने शुक्रवार सुबह एटीएम का शटर टूटा हुआ पाया. इसके बाद गार्ड ने फौरन मामले की सूचना आला अधिकारियों के साथ बैंक प्रबंधन को दी गई.

Robbery attempt at SBI ATM in Seraikela
सरायकेला में SBI एटीएम में चोरी का प्रयास

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक अशोक सिंह हत्याकांड में 28 को आएगा हाई कोर्ट का फैसला, हजारीबाग न्यायालय ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को ठहराया था दोषी

इधर, बैंक प्रबंधन की ओर से गम्हरिया पुलिस को मामले से अवगत कराया गया. इसके बाद मौके पर पहुंची. पुलिस की ओर से छानबीन की गई. इससे पूर्व बैंक प्रबंधन और पुलिस की ओर से बताया गया था कि चोरों ने एटीएम का शटर तोड़ एटीएम मशीन से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है और चोर एटीएम से नकदी निकालने में सफल हुए हैं या नहीं ये बैंक के आला अधिकारी और कैश डिपॉजिट करने वाले कर्मी बता पाएंगे. इधर, मामले के काफी समय बीत जाने के बाद पुलिस और रिजनल ऑफिसर की ओर से मामले की जांच की गई है, जिसमें प्रथम दृष्टया में यह बात सामने आई है कि चोर एटीएम से कैश निकालने में सफल नहीं हो सके हैं, जबकि मशीन से भरसक छेड़छाड़ का प्रयास किया गया है, इधर पुलिस बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.