सरायकेला: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. इसे लेकर जिले में निकाले जाने वाले रामनवमी जुलूस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.
अखाड़ा के लाइसेंसधारियों की बैठक
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ आम लोग भी अब प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं, ताकि इस संक्रमण से बचा जा सके. इस बाबत सरायकेला में रामनवमी अखाड़ा के लाइसेंसधारियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें अखाड़ा समितियों ने सरकार के आदेश का अनुपालन करते हुए सहयोग करने की बात कही.
ये भी पढ़ें-एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह से मची खलबली, सच्चाई पता चलते ही मिली राहत
अखाड़ा समितियों के निर्णय को पुलिस ने सराहा
इस दौरान अखाड़ा समितियों ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर वो जुलूस नहीं निकालेंगे. लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से अखाड़ा समितियों की ओर से लिए गए इस निर्णय को पुलिस प्रशासन ने सराहा है.