सरायकेला: झारखंड राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने के बाद अब सरायकेला जिला पुलिस-प्रशासन भी सख्त हो गई है. जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को लेकर कई सुरक्षित और एहतियात बरते जा रहे हैं. इधर संक्रमण को लेकर देशभर के साथ जिले में भी जारी लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर अब विशेष दल के साथ कंट्रोल रूम का भी गठन कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार के 100 दिन: कितने वादे हुए पूरे, कितने रह गए अधूरे, जानिए पूरी हकीकत
इस बीच जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रखंड मुख्यालयों पर भी कंट्रोल रूम गठित किया गया है. इस बीच प्रशासन द्वारा लॉकडाउन से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना 100 नंबर डायल कर देने की अपील की गई है. वहीं, जिले के प्रमुख सड़क और सीमावर्ती क्षेत्र पर मजिस्ट्रेट की तैनाती पहले से ही है. प्रशासन ने साफ किया है कि अब लॉकडाउन के दौरान किसी को दिक्कत नहीं है ना ही बाजारों या दुकानों में सामानों की किल्लत है, ऐसे में बेवजह सड़क पर तमाशा करने वालों के विरुद्ध प्रशासनिक और पुलिसिया कार्रवाई की जाएगी.