सरायकेला: लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में सरायकेला जिला पुलिस ने शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि जिला पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों की पहचान छिपाकर रखी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दोनों व्यक्ति की गिरफ्तारी सरायकेला थाना और चांडिल थाना क्षेत्र से की गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी कार्तिक एस ने बताया कि लॉकडाउन के बीच दोनों ही आरोपियों ने लगातार समुदाय विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट किए जा रहे थे. जिसकी शिकायत जिला पुलिस को प्राप्त हुई और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस कांस्टेबल की भी हुई गिरफ्तारी
लॉकडाउन में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला एक व्यक्ति पुलिस कांस्टेबल है जिसने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कॉन्स्टेबल को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी देखें- अब कुछ सेकेंड में कोरोना संक्रमित व्यक्ति का मिलेगा इतिहास, BIT सिंदरी के छात्रों ने ईजाद की ये तकनीक
एसपी कार्तिक ने साफ किया है कि लॉकडाउन के दौरान अब सोशल मीडिया पर भी जिला पुलिस पैनी निगाह रखी जा रही है. इन्होंने चेतावनी दी है कि लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचें. अन्यथा ऐसे लोगों को चिन्हित कर पुलिस उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी.