ETV Bharat / state

सरायकेला: अंधविश्वास ने ली बागुन की जान, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सरायकेला में बीते दिनों हनुमान सिक्का के कारण एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी. जिस हत्याकांड का खुलासा पुलिस 24 घंटे में खुलासा कर दिया है और तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

तीन आरोपी
तीन आरोपी
author img

By

Published : May 27, 2020, 8:41 PM IST

सरायकेला: जिले के सदर थाना अंतर्गत कोलबड़ीया गांव के पास पुल के नीचे गला काटकर व्यक्ति के हत्या की गयी थी. इस मामले खुलासा जिला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर दिया. जिला पुलिस ने हत्या के कारणों का जो खुलासा किया गया है. वह बेहद चौकाने वाला है. व्यक्ति बागुन सोय की हत्या ओझा गुणी और तांत्रिक हनुमान सिक्के को लेकर की गई थी.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला
बीते 25 मई को सरायकेला और राजनगर थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित कोलबड़ीया खरकई नदी पुल के नीचे से एक व्यक्ति का गला कटा शव नदी में बरामद किया गया था. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू की. जिसके बाद मृतक की पहचान आदित्यपुर थाना निवासी बागुन सोय के रूप में की गई थी.

जो एक दिन पूर्व ही अपने घर से निकला था इधर पुलिस अनुसंधान के क्रम में इस बात का खुलासा हुआ कि मृत व्यक्ति की हत्या तांत्रिक से संबंधित हनुमान सिक्के को लेकर की गई है. बताया जाता है कि मृत बागुन सोय के पास दो हनुमान सिक्के थे. जिसकी कीमत तांत्रिक और ओझा गुणी लाखों मे आंकते हैं. इसी सिक्के को जबरन प्राप्त करने के लिए हनुमान सिक्के में शक्तियां प्रदान करने के उद्देश्य से ओझा लक्ष्मण लोहार द्वारा पूजा पाठ का आयोजन किया गया और जबरन मृतक के सिक्के को हासिल करने के उद्देश्य से लोहे के फरसे से गर्दन पर वार कर व्यक्ति की हत्या कर दी गई.

तीन लोग हुए गिरफ्तार

इस हत्याकांड में शामिल तीन अन्य अभियुक्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि हत्या में प्रयुक्त लोहे का फरसा, दो हनुमान सिक्का, मोबाइल फोन, समेत मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

क्या होता है हनुमान सिक्का

तांत्रिक ओझा गुणी यह मानते हैं कि हनुमान सिक्का की कीमत लाखों की होती है और यह तांबे के बने होते हैं. अंधविश्वास है कि इन सिक्कों की पूजा और प्राण प्रतिष्ठा करने से जिस किसी के पास भी ये सिक्के रहते हैं. वह धनवान और शक्तिशाली बन जाता है. इसी अंधविश्वास में बागुन सोय की भी हत्या कर दी गयी.

और पढ़ें - 438 हुई राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या, मात्र एक साहिबगंज जिला है कोरोना मुक्त

24 घंटे के भीतर किया गया हत्याकांड का खुलासा

सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने हत्याकांड के खुलासा के दौरान बताया कि नदी में सिर कटे व्यक्ति के शव बरामद होने का मामला काफी पेचीदा था. लेकिन सरायकेला पुलिस के पदाधिकारियों ने तत्परता के साथ 24 घंटे के भीतर इस कांड का खुलासा कर दिया गया है. इसमें शामिल सरायकेला अंचल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, थाना प्रभारी नवीन पांडे, समेत अन्य पुलिसकर्मी पुरस्कृत किए जाएंगे.

सरायकेला: जिले के सदर थाना अंतर्गत कोलबड़ीया गांव के पास पुल के नीचे गला काटकर व्यक्ति के हत्या की गयी थी. इस मामले खुलासा जिला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर दिया. जिला पुलिस ने हत्या के कारणों का जो खुलासा किया गया है. वह बेहद चौकाने वाला है. व्यक्ति बागुन सोय की हत्या ओझा गुणी और तांत्रिक हनुमान सिक्के को लेकर की गई थी.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला
बीते 25 मई को सरायकेला और राजनगर थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित कोलबड़ीया खरकई नदी पुल के नीचे से एक व्यक्ति का गला कटा शव नदी में बरामद किया गया था. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू की. जिसके बाद मृतक की पहचान आदित्यपुर थाना निवासी बागुन सोय के रूप में की गई थी.

जो एक दिन पूर्व ही अपने घर से निकला था इधर पुलिस अनुसंधान के क्रम में इस बात का खुलासा हुआ कि मृत व्यक्ति की हत्या तांत्रिक से संबंधित हनुमान सिक्के को लेकर की गई है. बताया जाता है कि मृत बागुन सोय के पास दो हनुमान सिक्के थे. जिसकी कीमत तांत्रिक और ओझा गुणी लाखों मे आंकते हैं. इसी सिक्के को जबरन प्राप्त करने के लिए हनुमान सिक्के में शक्तियां प्रदान करने के उद्देश्य से ओझा लक्ष्मण लोहार द्वारा पूजा पाठ का आयोजन किया गया और जबरन मृतक के सिक्के को हासिल करने के उद्देश्य से लोहे के फरसे से गर्दन पर वार कर व्यक्ति की हत्या कर दी गई.

तीन लोग हुए गिरफ्तार

इस हत्याकांड में शामिल तीन अन्य अभियुक्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि हत्या में प्रयुक्त लोहे का फरसा, दो हनुमान सिक्का, मोबाइल फोन, समेत मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

क्या होता है हनुमान सिक्का

तांत्रिक ओझा गुणी यह मानते हैं कि हनुमान सिक्का की कीमत लाखों की होती है और यह तांबे के बने होते हैं. अंधविश्वास है कि इन सिक्कों की पूजा और प्राण प्रतिष्ठा करने से जिस किसी के पास भी ये सिक्के रहते हैं. वह धनवान और शक्तिशाली बन जाता है. इसी अंधविश्वास में बागुन सोय की भी हत्या कर दी गयी.

और पढ़ें - 438 हुई राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या, मात्र एक साहिबगंज जिला है कोरोना मुक्त

24 घंटे के भीतर किया गया हत्याकांड का खुलासा

सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने हत्याकांड के खुलासा के दौरान बताया कि नदी में सिर कटे व्यक्ति के शव बरामद होने का मामला काफी पेचीदा था. लेकिन सरायकेला पुलिस के पदाधिकारियों ने तत्परता के साथ 24 घंटे के भीतर इस कांड का खुलासा कर दिया गया है. इसमें शामिल सरायकेला अंचल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, थाना प्रभारी नवीन पांडे, समेत अन्य पुलिसकर्मी पुरस्कृत किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.