सरायकेला: जिले के आदित्यपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज संसाधनों और मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर कई सालों से जूझ रहा है. इसके बावजूद यहां पढ़ने वाले छात्र अपनी काबिलियत की बदौलत बेहतरीन पैकेज पर नौकरी पा रहे हैं.
हाल के दिनों में सत्र 2016-19 के फाइनल ईयर के छात्रों ने इस साल भी आकर्षक नौकरियां और पैकेज पाकर सरकारी संस्थान का ना सिर्फ नाम रोशन किया. बल्कि अपनी सफलता के झंडे भी गाड़ दिए. बेहतरीन पैकेज की बदौलत आज संस्थान के फाइनल ईयर के 52 छात्रों का देश की कई नामचीन कंपनियों में कैंपस सिलेक्शन हुआ है. जिनमें मुख्य रूप से टाटा स्टील, जिंदल पॉवर, टाटा पॉवर, ऊषा मार्टिन, एसआर स्टील, जिंदल स्टेनलेस समेत अन्य नामी-गिरामी कंपनियां शामिल हैं.
वहीं, इस साल का प्लेसमेंट संस्थान के लिए सबसे बेहतरीन प्लेसमेंट माना जा रहा है. कैंपस सिलेक्शन में लॉक किए गए छात्र इस साल अपना फाइनल एग्जाम क्लियर कर सीधे तौर पर नौकरी से जुड़ेंगे. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का सालों पुराना भवन लगभग खंडहर में तब्दील हो गया है. इसके बावजूद यहां पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों की क्लास रेगुलर होती है. इसी का नतीजा है कि छात्र बेहतरीन शिक्षा प्राप्त कर बेहतर रोजगार से जुड़ रहे हैं.