सरायकेला: लॉकडाउन के कारण गरीबों का परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सरायकेला के आरआईटी थाना अंतर्गत वार्ड 30 प्लैटिना सिटी के पास खरकई नदी पार कर सस्ती सब्जियां लाने गया था. इसी बीच लौटने के क्रम में व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. बता दें कि दो दिन पहले भी इसी जगह पर दो छात्रों के डूबने से मौत हो गई थी.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम कन्हैया है. मृतक की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय थी. मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्री और एक पुत्र है. मृतक पूजा- पाठ कराकर परिवार का भरण- पोषण करता था. लॉकडाउन की वजह से नदी के उस पार से सस्ती सब्जियां लाने कल शाम घर से निकला था. इसी बीच लौटने के क्रम में तेज आंधी और बारिश के बीच वह नदी के भंवर में फंस गया, जिससे वह डूब गया. हालांकि कल शाम से ही युवक की तलाश जारी थी लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण रात में तलाशी अभियान नहीं पूरा हो सका था.
ये भी देखें- कांग्रेस विधायक के खिलाफ थाने में शिकायत, BJP नेता ने लगाया दुष्प्रचार का आरोप
इधर स्थानीय गोताखोर युवकों ने घंटों मशक्कत के बाद मृत अवस्था में शव को बाहर निकाला. मृतक मूल रूप से बिहार के दरभंगा का रहने वाला है. फिलहाल घटना के बाद इलाके एक बार फिर लोग दहशत में हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही आरआईटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.