सरायकेला: कांड्रा की ओर तेज गति से जा रहे एक हाइवा ने सदर अस्पताल के सामने चार लोगों को रौंद दिया. इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए.
कई लोगों को रौंदा
सरायकेला से कांड्रा की ओर जा रहे एक हाइवा ने सरायकेला के सदर अस्पताल के पास अनियंत्रित होकर एक माल वाहक और तीन बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान हाइवा ने सड़क किनारे बाइक के पास खड़े एक व्यक्ति को रौंद दिया. इसमें सरायकेला के गेस्ट हाउस निवासी 45 वर्षीय संजय कुमार सिंह की मौत हो गई. संजय सिंह को रौंदने के बाद सड़क किनारे खड़े माल वाहक और दो बाइक को जोरदार ठक्कर मार दी. माल वाहक में कोई भी सवारी नहीं थी. इस कारण सिर्फ वाहन को नुकसान पहुंचा, जबकि दो अन्य बाइक पर सवार तीन लोगों को काफी गंभीर चोट पहुंची है. एक बाइक पर सवार होकर जा रहे पत्नी-पत्नी राजकिशोर महतो और रीना रानी महतो इस दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल गए, जबकि दूसरे बाइक सवार राजा हेंब्रम का भी पैर टूट गया.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग नगर निगम का राजस्व घटना चिंताजनक, लोगों से टैक्स भरने की अपील
ड्राइवर-खलासी की जमकर पिटाई
हाइवा सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया. पेड़ के सामने सदर अस्पताल के एक चिकित्सक डॉ संदीप कुमार इस दुर्घटना की आवाज सुनकर भागने के क्रम में गिरकर घायल हो गए. दुर्घटना के बाद हुई भाग दौड़ में कुछ लोगों को हल्की चोट भी आई है. हाइवा के ड्राइवर अनिल हांसदा और खलासी अर्जुन महतो को भी हल्की चोट लगी है. इस दुर्घटना में घायल हुए तीन राहगीर समेत ड्राइवर और खलासी का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हाइवा के ड्राइवर और खलासी नशे में धुत थे. दुर्घटना के बाद नाराज लोगों ने ड्राइवर-खलासी की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद सरायकेला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को अपने कब्जे में लिया.