ETV Bharat / state

सरायकेला: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, बढ़ाई गई टेस्ट की संख्या - सरायकेला में महाराष्ट्र से आया कोरोना

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सरायकेला में भी दो कोरोना पॉजिटिव मिला है. दोनों मरीज महाराष्ट्र से सरायकेला जिला आए थे. इसे लेकर जिला प्रसासन अलर्ट हो गया है.

Number of corona test increased in seraikela
बढ़ाई गई कोरोना टेस्ट की संख्या
author img

By

Published : May 21, 2020, 10:10 AM IST

सरायकेला: कोविड-19 संक्रमण की चपेट में अब कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले आज चुके हैं. एक तरफ जहां पूर्वी सिंहभूम का जमशेदपुर जिला अब रेड जोन की ओर बढ़ रहा है. वहीं इससे सटे सरायकेला जिले में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ी है. दो दिनों के अंदर जिले में कोरोना के 2 नए मरीज पाए गए हैं. दोनों मरीज महाराष्ट्र से सरायकेला जिला आए थे. दोनों कोरोना पॉजिटिव क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे. जहां जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

देखें पूरी खबर
सरायकेला-खरसावां जिले में बुधवार को दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिले के चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में यह मरीज था. जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज पुणे में पढ़ाई कर रहा था. जहां से वह कुछ दिन पहले ही पैदल अपने गांव लौटा था. गांव वालों ने टेस्ट कराने के लिए युवक पर दबाव डाला था. जिसके बाद टेस्ट के साथ ही युवक को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जांच रिपोर्ट में युवक पॉजिटिव पाया गया है. वहीं मंगलवार को सरायकेला जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया था. बताया जाता है कि वह महाराष्ट्र के ठाणे से कुछ दिन पहले ही सरायकेला आया था. जिला स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मरीज को जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में बने कोविड-19 सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है.

इसे भी पढे़ं:- मजदूरों से भरी बस सरायकेला में दुर्घटनाग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित

2 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट
पूरे राज्य समेत सरायकेला जिले में भी प्रवासी मजदूर और छात्रों का आना लगातार जारी है. इस बीच जिले में भी पॉजिटिव संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इसे लेकर जिला उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि प्रवासी मजदूर और छात्रों के स्वास्थ्य की पूरी तरह जांच किए जाने और कोविड-19 सैंपल लिए जाने के बाद ही, मजदूर या छात्र को पूरी तरह क्वॉरेंटाइन किया जाए. सरायकेला उपायुक्त ए दोड्डे ने बताया कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव केस मिलने और खासकर रेड जोन से आने वाले लोगों के टेस्ट में इजाफा किया है.


कोविड-19 अपडेट के आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं

  • जिले में विदेश से आए नागरिक - 87
  • अन्य राज्य से आए लोग - 6500
  • संदिग्ध संक्रमित की संख्या - 02
  • जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर की संख्या- 12
  • क्वॉरेंटाइन सेंटर में बेड क्षमता 1056
  • क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा कर चुके लोगों की संख्या (विदेशी)- 87
  • घरों में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की संख्या- 6500
  • सैंपल कलेक्शन अपडेटेड संख्या-886
  • नेगेटिव रिपोर्ट- 408
  • वेटिंग रिपोर्ट - 478

सरायकेला: कोविड-19 संक्रमण की चपेट में अब कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले आज चुके हैं. एक तरफ जहां पूर्वी सिंहभूम का जमशेदपुर जिला अब रेड जोन की ओर बढ़ रहा है. वहीं इससे सटे सरायकेला जिले में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ी है. दो दिनों के अंदर जिले में कोरोना के 2 नए मरीज पाए गए हैं. दोनों मरीज महाराष्ट्र से सरायकेला जिला आए थे. दोनों कोरोना पॉजिटिव क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे. जहां जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

देखें पूरी खबर
सरायकेला-खरसावां जिले में बुधवार को दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिले के चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में यह मरीज था. जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज पुणे में पढ़ाई कर रहा था. जहां से वह कुछ दिन पहले ही पैदल अपने गांव लौटा था. गांव वालों ने टेस्ट कराने के लिए युवक पर दबाव डाला था. जिसके बाद टेस्ट के साथ ही युवक को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जांच रिपोर्ट में युवक पॉजिटिव पाया गया है. वहीं मंगलवार को सरायकेला जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया था. बताया जाता है कि वह महाराष्ट्र के ठाणे से कुछ दिन पहले ही सरायकेला आया था. जिला स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मरीज को जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में बने कोविड-19 सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है.

इसे भी पढे़ं:- मजदूरों से भरी बस सरायकेला में दुर्घटनाग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित

2 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट
पूरे राज्य समेत सरायकेला जिले में भी प्रवासी मजदूर और छात्रों का आना लगातार जारी है. इस बीच जिले में भी पॉजिटिव संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इसे लेकर जिला उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि प्रवासी मजदूर और छात्रों के स्वास्थ्य की पूरी तरह जांच किए जाने और कोविड-19 सैंपल लिए जाने के बाद ही, मजदूर या छात्र को पूरी तरह क्वॉरेंटाइन किया जाए. सरायकेला उपायुक्त ए दोड्डे ने बताया कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव केस मिलने और खासकर रेड जोन से आने वाले लोगों के टेस्ट में इजाफा किया है.


कोविड-19 अपडेट के आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं

  • जिले में विदेश से आए नागरिक - 87
  • अन्य राज्य से आए लोग - 6500
  • संदिग्ध संक्रमित की संख्या - 02
  • जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर की संख्या- 12
  • क्वॉरेंटाइन सेंटर में बेड क्षमता 1056
  • क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा कर चुके लोगों की संख्या (विदेशी)- 87
  • घरों में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की संख्या- 6500
  • सैंपल कलेक्शन अपडेटेड संख्या-886
  • नेगेटिव रिपोर्ट- 408
  • वेटिंग रिपोर्ट - 478
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.