ETV Bharat / state

Murder In Seraikela: दांत में फंसा भुंजा नहीं निकाला तो भतीजे ने कर दी चाची की हत्या - झारखंड न्यूज

सरायकेला खरसावां में मामूली सी बात पर नाराज होकर भतीजे ने अपनी चाची की हत्या कर दी है. वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमला किया है. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हत्या का कारण सुन कर पुलिस चौंक गई.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-February-2023/jh-ser-01-hatya-jh10027_13022023125036_1302f_1676272836_254.jpg
Nephew Killed Aunt In Seraikela Kharsawan
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 5:40 PM IST

सरायकेला खरसावां: सरायकेला थाना अंतर्गत पटाहेंसल गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई है. महिला की पहचान 55 वर्षीय झिंगी दोगों के रूप में की गई है. बताया जाता है कि भतीजा शिवा दोगों ने ही साबल से प्रहार कर अपनी चाची झिंगी की हत्या कर दी. घटना सोमवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे के आसपास की है. वहीं घटना के बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढे़ं-सरायकेलाः मां को पीट पीटकर मार डाला, आरोपी बेटा और बहू गिरफ्तार

बीच-बचाव करने पहुंचे परिवार के अन्य सदस्यों पर भी किया हमलाः घटना के दौरान महिला के द्वारा शोर मचाने पर घर के अन्य सदस्य जग गए और बीच-बचाव करने के लिए पहुंच गए. इस दौरान आरोपी शिवा ने परिवार के अन्य सदस्यों पर भी साबल, ईंट और पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें मृतका झिंगी दोगों का पति विश्वनाथ भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारः वहीं घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार पटाहेंसल गांव पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी की. परिजनों ने पुलिस को मामले की विस्तृत जानकारी दी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव में ही छिप गया. इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी शिवा दोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

दांत में फंसा भुंजा नहीं निकाला तो नाराज हो गया शिवाः पुलिस की छानबीन में यह पता चला है कि शिवा दोगों ने मामूली बात पर अपनी चाची झिंगी की जान ले ली है. बताया जाता है कि रविवार की रात शिवा ने भुंजा खाया था. भुंजा का टुकड़ा उसके दांत में फंस गया था. उसने अपनी चाची को दांत में फंसा भुंजा निकालने के लिए कहा था. लेकिन चाची ने भुंजा नहीं निकाला. इतनी सी बात पर नाराज होकर भतीजे ने चाची की हत्या कर दी.

आरोपी शिवा ने पहले पत्नी से कहा था दांत में फंसा भुंजा निकालनेः पुलिस को अनुसंधान के क्रम में यह भी पता चला है कि रविवार की रात आरोपी शिवा ने दांत में फंसा भुंजा पहले पत्नी को निकालने के लिए कहा था, लेकिन पत्नी ने अनसुनी कर दी. जिसके बाद शिवा वहां पर मौजूद अपने चाचा और चाची को भुंजा दांत से निकालने के लिए कहा. इस पर चाची ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इस बात पर आक्रोशित होकर सोमवार की सुबह शिवा ने अपनी चाची झिंगी की हत्या कर दी.

सरायकेला खरसावां: सरायकेला थाना अंतर्गत पटाहेंसल गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई है. महिला की पहचान 55 वर्षीय झिंगी दोगों के रूप में की गई है. बताया जाता है कि भतीजा शिवा दोगों ने ही साबल से प्रहार कर अपनी चाची झिंगी की हत्या कर दी. घटना सोमवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे के आसपास की है. वहीं घटना के बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढे़ं-सरायकेलाः मां को पीट पीटकर मार डाला, आरोपी बेटा और बहू गिरफ्तार

बीच-बचाव करने पहुंचे परिवार के अन्य सदस्यों पर भी किया हमलाः घटना के दौरान महिला के द्वारा शोर मचाने पर घर के अन्य सदस्य जग गए और बीच-बचाव करने के लिए पहुंच गए. इस दौरान आरोपी शिवा ने परिवार के अन्य सदस्यों पर भी साबल, ईंट और पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें मृतका झिंगी दोगों का पति विश्वनाथ भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारः वहीं घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार पटाहेंसल गांव पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी की. परिजनों ने पुलिस को मामले की विस्तृत जानकारी दी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव में ही छिप गया. इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी शिवा दोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

दांत में फंसा भुंजा नहीं निकाला तो नाराज हो गया शिवाः पुलिस की छानबीन में यह पता चला है कि शिवा दोगों ने मामूली बात पर अपनी चाची झिंगी की जान ले ली है. बताया जाता है कि रविवार की रात शिवा ने भुंजा खाया था. भुंजा का टुकड़ा उसके दांत में फंस गया था. उसने अपनी चाची को दांत में फंसा भुंजा निकालने के लिए कहा था. लेकिन चाची ने भुंजा नहीं निकाला. इतनी सी बात पर नाराज होकर भतीजे ने चाची की हत्या कर दी.

आरोपी शिवा ने पहले पत्नी से कहा था दांत में फंसा भुंजा निकालनेः पुलिस को अनुसंधान के क्रम में यह भी पता चला है कि रविवार की रात आरोपी शिवा ने दांत में फंसा भुंजा पहले पत्नी को निकालने के लिए कहा था, लेकिन पत्नी ने अनसुनी कर दी. जिसके बाद शिवा वहां पर मौजूद अपने चाचा और चाची को भुंजा दांत से निकालने के लिए कहा. इस पर चाची ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इस बात पर आक्रोशित होकर सोमवार की सुबह शिवा ने अपनी चाची झिंगी की हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.