सरायकेला: जिले में धूमधाम से चैत्र नवरात्र मनाया जा रहा है. गम्हरिया स्थित सतबहिनी जमालपुर में आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल में कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन पहुंचे. महाअष्टमी के मौके पर मां दुर्गा की अराधना और पूजा के बाद उन्होंने रामनवमी जुलूस के लिए समय बढ़ाए जाने को लेकर हेमंत सोरेन की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि झारखंड में कोरोना संक्रमण अब समाप्ति पर है. ऐसे में इस बार हर्षो उल्लास के साथ रामनवमी समेत अन्य अनुष्ठान आयोजित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- गौरवशाली रहा है खूंटी में रामनवमी का इतिहास, 83 साल से मनाया जा रहा है पर्व
चंपई सोरेन की पहल से समय में बदलाव: मंत्री चंपई सोरेन ने बताया कि रामनवमी अखाड़ा समिति के विशेष आग्रह पर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातचीत करते हुए कहा था कि भीषण गर्मी के चलते शाम 6:00 बजे अखाड़ा समाप्त करना संभव नहीं हो पाएगा. लिहाजा समय अवधि को बढ़ाया जाए जिस पर मुख्यमंत्री ने जन भावना को देखते हुए रात्रि 10:00 बजे तक जुलूस समाप्त किए जाने का आदेश दिया है.
2 साल बाद अखाड़ों में रौनक: बता दें कि विगत 2 सालों से कोरोना के प्रकोप के चलते रामनवमी अखाड़ा द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस पर पूरी तरह पाबंदी थी,लेकिन इस साल सरकार द्वारा संक्रमण कम होने पर जुलूस निकाले जाने के अनुमति दिए जाने के बाद अखाड़ा समितियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, जिले के आदित्यपुर और गम्हरिया क्षेत्र में आयोजित हो रहे रामनवमी पर्व को लेकर अखाड़ा समितियों द्वारा भव्य तरीके से तैयारियां की गई है, रामनवमी के मौके पर सभी अखाड़ा समितियों में विशेष पूजा आयोजन के साथ पगड़ी पहनाकर सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे.