सरायकेला: दीपावली और छठ महापर्व संपन्न होने के बाद हाट बाजारों के आसपास फिलहाल गंदगी का अंबार है. पिछले एक सप्ताह तक कारोबार होने के बाद बाजारों से बड़ी मात्रा में कचरे की निकासी हुई है. इधर बाजार समिति द्वारा सभी स्थानों पर वृहद सफाई अभियान चलाए जाने की योजना बनाई जा रही है.
ये भी पढ़े- बंद कमरे से मिला वेंडर का शव, शराब की लत की वजह से पत्नी ने भी छोड़ दिया था साथ
साफ सफाई अभियान
बाजारों में गंदगी जमा होने के बाद बाजार समिति ने वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाए जाने का दावा किया है, बाजार मास्टर मनोज पासवान ने बताया कि सोमवार से बाजार के सभी हिस्सों में सफाई अभियान चलाया जाएगा और चयनित स्थलों से कचरे का उठाव किया जाएगा. आदित्यपुर नगर निगम के अधीन हाट और बाजार नहीं आते तो नगर निगम इन बाजारों में सफाई कार्य नहीं कराया जाता.